एक बार फिर से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है देश के ज्यादातर शहरों में 22 कैरेट सोने का दाम 53000 और 24 कैरेट सोने का दाम 58000 के करीब कारोबार करता हुआ नजर आया वही सोने के दाम में आज एक बार फिर से ₹600 से ₹900 तक बढ़ती 10 ग्राम के भाव में गिरावट देखी गई है.
nn
जैसा कि सबको मालूम है स्वराज शुरू होने वाले हैं और इससे पहले सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है क्योंकि श्रद्धा के समय लोग सोना नहीं खरीदते हैं जिसके कारण इसकी डिमांड भी काम हो जाती है वही 1 किलो चांदी का दाम 74700 पर कारोबार कर रहा है.
nn
अगर दिल्ली में सोने के दाम की बात करें तो 22 कैरेट सोने का दाम 53800 प्रति 10 ग्राम रहा है और 24 कैरेट 58680 रुपए प्रति 10 ग्राम चुकाना पड़ रहा है.
nn
ऐसे में देश के अन्य शहरों में जैसे कि अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का दाम 53700 है और 24 कैरेट का दाम 58580 हैं.
nn
वहीं तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 22 कैरेट सोना 53900 प्रति 10 ग्राम है और 24 कैरेट की कीमत 58800 रुपए प्रति 10 ग्राम रही है.