मुकेश अंबानी का स्टाफ बनने के लिए होनी चाहिए बस ये डिग्री, सैलरी सुन रह जायेगे दंग...
Jul 17, 2023, 11:14 IST

मुकेश अंबानी यह एक ऐसा नाम है जो बच्चे बच्चे के जुबान पर रहता है. आज जिस मुकाम पर मुकेश अंबानी है तो लाजमी ही है देश का हर एक नागरिक इस नाम को बखूबी जानता है. रिलायंस इंडस्ट्री को मुकेश अंबानी ने जिस मुकाम पर पहुंचाया है ऐसा मुकाम हासिल करना किसी की बस की बात नहीं है. क्योंकि आज के समय में रिलायंस इंडस्ट्री भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपना डंका बजा रही है. इतना ही नहीं बल्कि अंबानी परिवार को अपने बिजनेस के साथ-साथ अपनी जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कि मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घर में रहते हैं. हालांकि यह घर दिखने में जितना झगड़ा है इस को संभालना भी उतना ही मुश्किल काम है. दरअसल, मुकेश अंबानी के इस महल को संभालने के लिए इसका मौजूद हैं जो कि दिन-रात काम भी करते है. रोटेशन वाइज यहां पर शिफ्ट की जाती है. इतना ही नहीं बल्कि यहां पर नौकरी के लिए तो लोगों को काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है. इसके लिए उनको परीक्षा तक पास करनी पड़ती है. जानकारी की माने तो मुकेश अंबानी के घर में 600 नौकर काम किया करते हैं और कुछ नौकर तो 24 घंटे काम करते है. मुकेश अंबानी के घर की बात करें तो इसमें झाड़ू पहुंचा से लेकर खाना बनाने तक और कपड़े धोने तक हर प्रकार के नौकर मौजूद है. हालांकि मुकेश अंबानी के घर में स्टाफ बनने के लिए लोगों का पढ़ा लिखा होना चाहती जरूरी है. वही उनके घर में काम करने के लिए स्टाफ भर्ती होने के लिए कई प्रकार की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. तब जाकर कहीं अंबानी परिवार का स्टाफ यह सदस्य बन सकता है. यहां पर स्टाफ का चयन प्रतिष्ठित कंपनी करती है. लेकिन आपको बता दें कि नौकरी पाने के लिए मुकेश अंबानी के घर में आपके पास होटल मैनेजमेंट की डिग्री होना आवश्यक है और साथ ही आपको एक लिखित परीक्षा भी पास करने पड़ती हैं. हालांकि मुकेश अंबानी के घर में स्टाफ को हर प्रकार की सुविधा दी जाती है यहां पर रहने के लिए प्राइवेट रूम तक दे जाते हैं. रिपोर्ट के अनुसार अंबानी के घर में काम करने वाले स्टाफ को भी काफी अच्छी सैलरी दी जाती है. बताया तो ऐसा जाता है कि यहां पर झाड़ू पोछा लगाने वालों को भी महीने के करीब ₹200000 की सैलरी मिलती है वही इस सैलरी में मेडिकल अलाउंस के साथ-साथ एजुकेशन इसका हिसाब लगाया जाए तो यहां पर काम करने वाले नौकर को हर साल ₹24 लाख की सैलरी मिलती है. Related Keywords : Mukesh Ambani, Mukesh Ambani, Antilia House, jio, mumbai, jio user, Ambani pariwar, mukesh ambani house, mukesh ambani,mukesh ambani, mukesh ambani house, mukesh ambani house tour, mukesh ambani servant salary, mukesh ambani servant, ambani house servants, ambani house, mukesh ambani house antilia, mukesh ambani lifestyle, nita ambani, mukesh ambani ka ghar, mukesh ambani ke ghar job, mukesh ambani house price, mukesh ambani house job 2019, mukesh ambani house in mumbai, mukesh ambani house job vacancy, mukesh ambani house tour inside, mukesh ambani house staff salary, mukesh ambani cook, mukesh ambani house tour, mukesh ambani house antilia, ambani house, mukesh ambani house in mumbai, facts about mukesh ambani, mukesh ambani house antilia inside video, antilia house, mukesh ambani house price, mukesh ambani house mumbai, mukesh ambani house tour inside, mukesh ambani home tour, mukesh ambani house inside video, mukesh ambani facts, mukesh ambani family, mukesh ambani ka ghar, ambani house tour, मुकेश अंबानी