हरियाणा की इस महिला IPS ऑफिसर की खूबसूरती की हो रही है चारो तरफ चर्चा जाने क्यों
Jul 13, 2023, 14:29 IST
2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव: योग्य होना और खूबसूरत होना दोनों ही अलग अलग बात होती है यह उदाहरण 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव पर सूट करता है. 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव हरियाणा राज्य की रहने वाली है. हमारे देश की बात करे तो ऐसे कई सारी सुंदर महिलाएं है जोकि IAS और IPS है. जिन्होंने अपने बलबुते इस बड़े पद को हासिल किया है. लेकिन आज हम बात कर रहे 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव के बारे में. जिनका जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था. इनकी शादी 18 फरवरी 2021 में विकल्प भारद्वाज के साथ हुई थी.