webhindijankari

हरियाणा की इस महिला IPS ऑफिसर की खूबसूरती की हो रही है चारो तरफ चर्चा जाने क्यों

 
हरियाणा की इस महिला IPS ऑफिसर की खूबसूरती की हो रही है चारो तरफ चर्चा जाने क्यों
2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव: योग्य होना और खूबसूरत होना दोनों ही अलग अलग बात होती है यह उदाहरण 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव पर सूट करता है. 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव हरियाणा राज्य की रहने वाली है. हमारे देश की बात करे तो ऐसे कई सारी सुंदर महिलाएं है जोकि IAS और IPS है. जिन्होंने अपने बलबुते इस बड़े पद को हासिल किया है. लेकिन आज हम बात कर रहे 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव के बारे में. जिनका जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था. इनकी शादी 18 फरवरी 2021 में विकल्प भारद्वाज के साथ हुई थी.

कौन सी डिग्री है 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव की

2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव की डिग्री की बात करे तो उन्होंने M.Tech किया है. हालांकि उसके बाद पूजा को जर्मनी और कनाडा से कई जॉब ऑफर आये. लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने देश की सेवा करने के बारे में ही सोचा.

दूसरी बार में मिली 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव को सफलता

UPSC की परीक्षा को पास करना इतना भी आसान खेल नहीं है. ऐसे में 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव को भी दो बार UPSC की परीक्षा देनी पड़ी थी तब जाकर उनके सफलता लगी है.

2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव ने की 1.5 करोड़ की शराब जप्त

2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव ने बड़ी कार्रवाई की थी. उन्होंने पुरे डेढ़ करोड़ की शराब जपत की. जिसके चलते 2018 बैच की आईपीएस पूजा यादव की चर्चा चारो तरफ हो रही है.