webhindijankari

CERT-In warning : देश के करोड़ों एंड्राइड यूजर पर मंडराया खतरा ,हैक हो सकता है आपका फोन ,तुरंत कर लें ये काम …

 
cert

अगर आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो आप सावधान हो जाएँ क्योंकि आपका फोन कभी भी हैक हो सकता है ,और आपका कीमती डाटा का मिसयूज़ भी हो सकता है। क्योंकि अभी हाल ही में भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रक्रिया ( CERT-IN) इन एंड्राइड यूजर के लिए यह चेतावनी दी है ,उनके अनुसार पता चला है कि एंड्राइड यूजर में कई तरह के बग मिले हैं ,इनसे यूजर को खतरा हो सकता है ,और हैकर इससे यूजर का पता लगा सकते हैं तो आइये जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला ?

दरअसल में CERT-IN ने यह जानकारी दी है कि एंड्राइड वर्जन 11,12 और 13 में कई सारे बग मिले हैं और ये बग फोन की सिक्योरिटी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं ,अब इस बग की पुष्टि गूगल ने की है और इसकी जानकारी बुलेटिन में दी है।

दरअसल में CERT-IN के मुताबिक जो बग मिले हैं वो फ्रेमवर्क, सिस्टम, Google Play सिस्टम, क्वालकॉम चिप और क्वालकॉम क्लोज सोर्स जैसे ख़मियों से लैस हैं और इसी कारण से एंड्राइड फोन खतरे में हैं। जिसका फायदा हैकर उठा सकते हैं हैकर आपकी इसके जरिये निजी जानकारी ले सकते हैं ,इन बग की वजह से करोड़ों यूजर को झटका लग सकता है ,ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अभी ज्यादातर फोन में एंड्राइड वर्जन 11, 12 और 13 ही मौजूद हैं।

दरअसल में CERT-IN करीब 40 खामियों को पहचाना है और इनसे बचने का मात्र एक ही रास्ता है कि अपने एंड्राइड फोन को अपडेट करते रहें। इसके साथ ही अगर कोई सिक्योरिटी अपडेट आया है तो नजरअंदाज न करें और सेटिंग में जाकर अपडेट करते रहें।