तारक मेहता की दया बेन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा करती थी बी-ग्रेड फिल्मों में काम पहनती थी इतने छोटे कपड़े की...
Jul 15, 2023, 10:56 IST

Disha Vakani in B-grade Movies: टीवी जगत का मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऐसा कॉमेडी सीरियल है जिससे काफी कलाकारों को अच्छी खासी सफलता मिल चुकी है. शुरुआत से ही तारक मेहता के साथ कई कलाकार जुड़े रहे लेकिन अब वह इस शो को छोड़कर जा रहे हैं. जिनमें दयाबेन यानी कि दिशा वकानी का नाम भी शामिल है जो कि इस शो में काफी लोकप्रिय थी. इस दयाबेन के किरदार ने ही दिशा वकानी को रातो रात स्टार भी बना दिया है. यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिशा वकानी के पूरे कैरियर के अंदर यह टीवी सीरियल ही उनके लिए मील का पत्थर साबित हुआ है वैसे तो अभिनेत्री ने कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया लेकिन वह हमेशा ही छोटे-छोटे रोल किया उनकी पहचान तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से हुई है. हालांकि साल 2017 से अब दिशा वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल का हिस्सा नहीं रही है और इस सीरियल में आने से पहले उन्होंने काफी फिल्मों में काम भी किया है. इतना ही नहीं बल्कि दिशा वकानी ने बी-ग्रेड फिल्म तक की है. जिस फिल्म की हम बात कर रहे है उसका नाम "कमसिन: द अनटच्ड" है. दिशा वकानी ने इस फिल्म में कॉलेज में जाने वाली लड़की का किरदार निभाया था और इस फिल्म में दिशा वकानी के ऊपर काफी फोकस दिया गया था और साथ ही जमकर बोल्ड सीन्स फिल्माए गए थे. लेकिन इन सबके बावजूद भी दिशा वकानी के कैरियर पर इसका कोई भी फायदा नहीं लिखा गया था इसके बाद उन्होंने कई बड़े बजट की फिल्मों में छोटे-छोटे रोल भी निभाय है. [embed]https://www.youtube.com/watch?v=KuAPh89aWzg[/embed] रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म जोधा अकबर में भी दिशा वकानी ने रोल निभाया हुआ है उसमें वह एक दासी की भूमिका में दिखाई दी थी जो कि ऐश्वर्या राय के आसपास मौजूद रहती थी.