सीमा हैदर के पाकिस्तान के घर की फोटो हुई इंटरनेट पर वायरल ऐसा दिखता है सीमा पाकिस्तान वाला घर और गलियां
Jul 20, 2023, 14:15 IST

पाकिस्तान की सीमा हैदर एक जासूस है या फिर सच में वह सचिन के प्यार में दीवाने होकर भारत आई है? ऐसे तमाम कई सवाल हैं जिसको लेकर उत्तर प्रदेश एटीएस उससे पूछताछ कर रही है? वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी सीमा को लेकर हलचल बनी हुई है. उसके पति गुलाम हैदर, पड़ोसी और रिश्तेदारों के लगातार बयान भी सामने आ रहे हैं. खासकर सीमा हैदर के मकान मालिक मंजूर हुसैन के लिए बयान। वही मंजूर हुसैन ने गुलिस्ता ए जोहर इलाके स्थित घर में ही सीमा हैदर को 37 अपना मकान किराए पर दिया हुआ था. जानकारी के अनुसार यह बेहद ही ज्यादा आबादी वाला इलाका बताया जाता है और यहां पर बड़ी-बड़ी बातें ही इतना ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे मकान भी हैं इन्हीं में से एक मकान मंजूर हुसैन का भी है. वही आपको बता दें कि पाकिस्तान नहीं सीमा के घर पर पहुंचने के लिए संकरी और धूल भरी गलियों में से होकर जाना पड़ता है और रास्ते में कूड़े कचरे का ढेर और सीवर का गंदा पानी भी पार करना पड़ता है. सीमा मंजूर के मकान में तीसरी मंजिल पर रहती थी जबकि मंजूर का परिवार ग्राउंड फ्लोर पर रहता है.
मंजूर बताते हैं कि सीमा बेहद ही लोगों से मिलती ज्योति नहीं थी शुरू में सीमा के साथ उसके पिता भाई बहन रहा करते थे और बाद में उसकी बहन की शादी हो गई भाई की नौकरी लग गई थी और पिता का भी देहांत हो गया था इस तरीके से आखिर में सीमा अपने बच्चों के साथ अकेले रहने लग गई. सीमा के घर में रंगाई पुताई का काफी अभाव था देखने में कमरा काफी पुराना था वह ज्यादा बाहर भी नहीं आती जाती थी हां बच्चे जरूर उसके खेलने के लिए बाहर रहते थे मकान वाले भी बताते हैं कि सीमा अपने बच्चों के साथ गांव जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन टीवी चैनल से तो मालूम चला कि मैं भारत पहुंच गई.
