VIDEO: Pakistani Seema Haider ने लगाए Hindustan Zindabad और भारत माता की जय के नारे
Aug 13, 2023, 21:33 IST

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर ने सचिन के साथ तिरंगा फहराया. हर घर तिरंगा अभियान के तहत उन्होंने इस तिरंगे को शान से फहराया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ भारत माता की जय के नारे भी लगाए. इधर ‘Jailer’ ने 3 दिन में बटोरे ₹220 करोड़, उधर बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे सुपरस्टार रजनीकांत इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सचिन के प्यार में सीमा पार से भारत आई सीमा को भले ही भारतीय नागरिकता नहीं मिली हो, लेकिन वह 'भारत माता की जय' के नारे के साथ तिरंगा थामकर भारतीय होने का सबूत दे रही हैं। वह यह भी जाहिर कर रही हैं कि वह भारत की संस्कृति से पूरी तरह जुड़ी हुई हैं. सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस दौरान उनके 4 बच्चे, सचिन और उनके माता-पिता मौजूद थे, सीमा ने तिरंगे की तरह कपड़े पहने थे. उन्होंने सिर पर मां की चुनरी बांध रखी थी और गले में तिरंगे जैसी चुनरी लपेट रखी थी. https://www.youtube.com/watch?v=DTYNWcbcTzA