webhindijankari

संसद के अन्दर राहुल गांधी ने BJP महिला नेता स्मृति ईरानी को दिया “फ्लाइंग किस” मचा हंगामा वीडियो हुआ वायरल। #FlyingKiss

 
संसद के अन्दर राहुल गांधी ने BJP महिला नेता स्मृति ईरानी को दिया “फ्लाइंग किस” मचा हंगामा वीडियो हुआ वायरल। #FlyingKiss
FlyingKiss Rahul Gandhi: सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज पहली बार लोकसभा में बोले. हालांकि इस बीच वह विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उन्होंने संसद में फ्लाइंग की. और बस इसके बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया. राहुल गांधी की यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गई. सावन के महीने में राहुल गाँधी ने खाया माँस वीडियो हुआ वायरल मचा हंगामा,लोग बोले दत्तात्रेय ब्राह्मण… https://twitter.com/amitmalviya/status/1689208807140823040 अब ये मामला सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इस सिलसिले में कई ट्वीट्स देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी की इस हरकत पर अजित भारती और अमित मालवीय ने भी कमेंट किये है. अजित भारती राहुल गांधी की हरकत ट्वीट करते हुए लिखते है कि कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण के उपरान्त, स्मृति ईरानी की तरफ़ 'फ्लाइंग किस' का इशारा किया। यदि यह सत्य है, तो यह नीचता कोई नई बात नहीं। यह तो उस से अपेक्षित है। किसी दिन यह नशेड़ी संसद में 'हैंड जॉब' और 'ब्लो जॉब' के भी इशारे करेगा। दुर्भाग्य यह है कि इस बात को पूरा वामपंथी और बड़ी बिंदी नारीवादी गिरोह 'मुहब्बत की दुकान' कह कर उचित ठहराएगा। भाजपा की महिला सांसदों ने लोकसभाध्यक्ष से इसकी शिकायत करने की बात की है। https://twitter.com/ajeetbharti/status/1689191001972523008 इतना ही नहीं बल्कि अमित मालवीय ने राहुल गांधी की इस हरकत को शर्मनाक तक बताया है. उन्होंने यहाँ तक कहा कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने इस तरह का घृणित व्यवहार दिखाते है. इससे पहले उन्हें आंख मारते हुए देखा गया था. [embed]https://twitter.com/amitmalviya/status/1689192910150135808[/embed]