webhindijankari

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ऐलान अब हरियाणा में बनेंगी अमेरिका जैसी सड़कें ,चल रहा है 100 प्रोजेक्ट पर काम….

 
Union Minister Nitin Gadkari announced that now roads like America will be built in Haryana, work is going on on 100 projects….

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आम जनता को कोई परेशानी ना हो और सभी समस्याओं को सुलझाने का हर संभव प्रयास करते हुए सरकार ने एक और नई योजना का ऐलान कर दिया है, जिसके तहत हरियाणा सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी मिलकर इस योजना को पूरा करेंगे, हरियाणा में बीजेपी सरकार को 9 साल पूरे होने को जा रहे हैं जिसकी वजह से जगह-जगह पर जश्न मनाया जा रहा है और रैलियां निकाली जा रही हैं.

हरियाणा में 9 साल पूरे हो जाने की खुशी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा के लिए एक नई परियोजना का शिलान्यास कर दिया है, केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को 3700 करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास कर दिया, नितिन गडकरी मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में 2000 करोड रुपए की 100 पर काम चलेगा.

और इसके तहत अब हरियाणा में सड़कों को अमेरिका की सड़कों की भांति बनाया जाएगा, रैली को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि 20000 करोड रुपए की 576 किलोमीटर की परियोजनाएं चलेंगे इसके साथ ही करीब 19 अन्य परियोजनाओं पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इन परियोजनाओं से सभी आम नागरिकों को फायदा होगा जिनसे आम नागरिकों का ईंधन बचेगा बल्कि हरियाणा का भी विकास होगा.

उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं को दिसंबर 2024 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने तीनो लोकसभा क्षेत्र करनाल, सोनीपत और अंबाला में ₹370000000 करोड़ रुपए की परियोजना का उद्घाटन भी कर दिया है.