webhindijankari

भारत के वो 5 सबसे सस्ते बाजार जिसमे 1 हजार रु में खरीद सकते हो थैले भर के सामान वो भी ब्रांडेड

जिन लोगों को शॉपिंग करने का काफी शौक होता है वह देशभर के विभिन्न बाजारों में घूमना भी पसंद करते हैं वही देश के अंदर कुछ ऐसे भी बाजार हैं जो अपनी खास विशेषताओं के लिए फेमस है लेकिन क्या आप देश के इन सस्ते और मशहूर बाजारों के बारे में जानते हैं यदि नहीं तो आज हम आपको इन बाजारों के बारे में बताने वाले है- top 5 india cheap market

 
Top 5 cheap market in India
Top 5 cheap market in India

जिन लोगों को शॉपिंग करने का काफी शौक होता है वह देशभर के विभिन्न बाजारों में घूमना भी पसंद करते हैं वही देश के अंदर कुछ ऐसे भी बाजार हैं जो अपनी खास विशेषताओं के लिए फेमस है लेकिन क्या आप देश के इन सस्ते और मशहूर बाजारों के बारे में जानते हैं यदि नहीं तो आज हम आपको इन बाजारों के बारे में बताने वाले है-

top 5 india cheap market

क्रॉफर्ड मार्केट

यह बाजार मुंबई में स्थित है और यहां पर फैशनेबल चीजों की खरीदारी की जाती है यदि आप मुंबई के सबसे पुराने बाजारों में से एक क्रॉफर्ड मार्केट में आते हैं तो इस मार्केट में आपको चॉकलेट से लेकर किराने तक का सामान सब कुछ मिल सकता है.

चांदनी चौक बाजार

ऐसा ही एक बाजार दिल्ली में स्थित है जिसे चांदनी चौक बाजार के नाम से जाना जाता है और यह काफी सस्ता बाजार वाला जाता है वही पुरानी दिल्ली में स्थित इस बाजार में पारंपरिक गहनों से लेकर दुल्हन के लहंगे ड्रेस इलेक्ट्रॉनिक और शुद्ध मसाले तक आप लोग खरीद सकते हैं.

जौहरी बाजार 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी एक ऐसा ही बाजार स्थित है जिसका नाम जोहरी बाजार है और यहां पर आपको आभूषण से लेकर सजावट तक के सभी प्रकार के समान उचित दामों पर मिल जाएंगे।

सूरत कपड़ा बाजार

गुजरात के सूरत शहर को देश की कपड़ा राजधानी भी कहा जाता है और यही वजह है कि सूरत कपड़ा बाजार काफी फेमस है भारत में उपयोग होने वाला लगभग 90% पॉलिस्टर सूरत से ही आता है ऐसे में आप सूरत टेक्सटाइल मार्केट से कढ़ाई भुने हुए सिंथेटिक के कपड़े सस्ते दामों पर ले सकते हैं.

नया बाजार

देश का सबसे सस्ता और मशहूर बाजार पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में काफी मशहूर है और यहां पर बंगाल की साड़ियां खरीद सकते हैं इन सबके अलावा इस मार्केट में दुल्हन के कपड़े बना सकते हैं.