webhindijankari

दिल्ली रेलवे की जमीन से हटेगी मजार और मस्जिदे भारतीय रेलवे लेने जा रहा है बड़ा ऐक्शन दिया 15 दिन का टाइम।

 
दिल्ली रेलवे की जमीन से हटेगी मजार और मस्जिदे भारतीय रेलवे लेने जा रहा है बड़ा ऐक्शन दिया 15 दिन का टाइम।
रेलवे ने दिल्ली की दो बड़ी मस्जिदों बंगाली मार्केट और आईटीओ स्थित तकिया बब्बर शाह को नोटिस दिया है. नोटिस में रेलवे ने दोनों मस्जिदों के प्रशासन से 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने को कहा है. अन्यथा उन्होंने कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है. रेलवे की ओर से जारी नोटिस में कहा गया- 15 दिन के अंदर अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो हम आकर हटा देंगे. उधर, मस्जिद कमेटी का कहना है कि यह सैकड़ों साल पुरानी है। लेकिन रेलवे कह रहा है कि यह उनकी जमीन पर बना है. यह नोटिस उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. इसमें लिखा है- रेलवे की जमीन पर अनाधिकृत कब्जा किया गया है. इस नोटिस के 15 दिनों के अंदर आप रेलवे की जमीन पर बने अनाधिकृत भवन/मंदिर/मस्जिद/मजार को स्वेच्छा से हटा लें, अन्यथा रेलवे प्रशासन कार्रवाई करेगा. दिल्ली रेलवे की जमीन से हटेगी मजार और मस्जिदे भारतीय रेलवे लेने जा रहा है बड़ा ऐक्शन दिया 15 दिन का टाइम। रेलवे अधिनियम के प्रावधान के अनुसार अनाधिकृत अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस प्रक्रिया में होने वाली किसी भी क्षति के लिए आप पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। रेलवे प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा. मस्जिद तकिया बब्बर शाह के सचिव अब्दुल गफ्फार के मुताबिक, यह मस्जिद करीब 400 साल पुरानी है। रेलवे ने इस मस्जिद के बगल में बने एमसीडी के मलेरिया ऑफिस को भी खाली करने का नोटिस दिया है. यहां नोटिस चिपका दिया गया है.