आज की ब्रेकिंग न्यूज़ 2 रु किलो हुए टमाटर जाने आपके शहर का भाव।

करीब एक महीने पहले टमाटर के दाम आसमान पर थे. बढ़ती कीमतों के कारण टमाटर आम आदमी की थाली से दूर हो गया था. कई इलाकों में कीमत 400 रुपये तक पहुंच गई थी. पूरा विपक्ष टमाटर से होने वाली 'मौसमी महंगाई' पर हंगामा कर रहा था. अब हालात ये हैं कि टमाटर 2-3 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
विपक्ष टमाटर की बढ़ी कीमतों पर सरकार को कोसने में लगा हुआ है. हालात ऐसे हो गए कि सरकार को टमाटर पर सब्सिडी तक देनी पड़ी. इतना ही नहीं जगह-जगह स्टॉल लगाकर सस्ते दाम पर टमाटर बेचा जा रहा था. लेकिन, अब किसानों को टमाटर का सही दाम नहीं मिल रहा है. आपको बता दें कि किसानों को बाजार तक सीधी पहुंच देने के लिए मोदी सरकार 3 कृषि कानून लेकर आई थी, लेकिन किसान नेताओं ने इसका विरोध किया और इन्हें वापस करा लिया.
'मौसमी महंगाई' पर विपक्ष के सरकार पर हमले के बीच दिल्ली की आजादपुर मंडी के सब्जी विक्रेता रामेश्वर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. टमाटर के दाम बढ़ने पर रोते दिखे थे रामेश्वर उन्होंने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा भी जताई थी. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा था कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है. अमीरी-गरीबी के बीच बढ़ती इस खाई को भरकर इन आंसुओं को पोंछना होगा।
इतना ही नहीं, 'मोदी सरनेम' मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता टमाटर बांटकर जश्न मनाते नजर आए. मध्य प्रदेश की कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा विरोध जताने के लिए गले में टमाटर और मिर्च डालकर विधानसभा पहुंची थीं. कांग्रेस नेता उत्तर प्रदेश के आगरा में टमाटर खरीदने के लिए बैंक से लोन मांगने गए थे.
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की पट्टीकोंडा मंडी में एक किलो टमाटर की कीमत महज 2-3 रुपये है. इससे 100 किलो यानी एक क्विंटल टमाटर की कीमत 200 से 300 रुपये पर आ गई है. इसका सबसे बड़ा कारण बाजार में टमाटर का स्टॉक है. बड़े पैमाने पर उत्पादन के कारण बाजार में टमाटरों का अंबार लगा हुआ है.
और इसकी खपत अपेक्षाकृत कम है. पहले जहां टमाटर की खुदरा कीमत 400 रुपये तक पहुंच गई थी, वहीं अब यह 20-30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. कुछ जगहों पर किसानों का कहना है कि फसल का सही दाम नहीं मिलने के कारण उन्हें फसल खेतों में ही छोड़नी पड़ रही है. ये हाल सिर्फ आंध्र प्रदेश का ही नहीं बल्कि राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों का भी है.