हरियाणा के इस जिले के गांव को नहीं मिलेगा पानी, वजह जानकर हो जाओगे हैरान ! जानिए ….

गुडगांव में पीने का संकट में है, यहां पर अब करीब 36 घंटे तक शहर वासियों को पानी नहीं मिलेगा, गुडगांव महानगर विकास प्राधिकरण ने इस बात के लिए नोटिस जारी कर दिया है, जहां पर गुडगांव मात्र में ही अगले 36 घंटों तक पानी की सप्लाई नहीं होगी. पानी की यह समस्या 12 सितंबर से सुबह 6:00 बजे से शुरू होगी और 13 सितंबर की शाम 6:00 रहने वाली है. ऐसी मैं गुडगांव के लोगों को कुछ दिक्कत भी होगी क्योंकि पानी के बिना जिंदगी बिल्कुल वीरान है आइए जानते हैं कि आखिर गुड़गांव में क्यों नहीं मिलेगा 36 घंटों तक पानी?
दरअसल में गुडगांव महानगर विकास प्राधिकरण नेहा शर्मा ने यह जानकारी दी है कि विभाग की तरफ से 1400 एम एम पानी की लाइन बिछाई जा रही है और इसको शिफ्ट किया जा रहा है. यह कार्य वाटिका चौक पर किया जाना है और इसकी वजह से कार्य वाटिका चौक पर बनी अंडरपास के निर्माण में भी व्यवधान हो रहा है. इस पाइपलाइन की वजह से सेक्टर 51 बूस्टिंग स्टेशन की तरफ पानी जल की दिक्कत रहेगी और यहां पर 36 घंटा तक पानी बंद रखा जाएगा.
उन्होंने इस दौरान बताया कि पानी की इस दिक्कत से सेक्टर 42 से 67 और सेक्टर 69 से लेकर सेक्टर 74 एवं उसके आसपास के एरिया में भी दिक्कत रहेगी. एक अनुमान के अनुसार इस एरिया में करीब 500000 लोग रहते हैं जिनको पानी की किल्लत रहेगी. लेकिन 13 सितंबर को यहां पर पानी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके बाद बूस्टिंग के समय करीब 12 घंटे पानी पहुंचने में समय लगेगा और यह पानी 14 सितंबर तक सभी घरों में पहुंच जाएगा.