webhindijankari

भारत मे सीमा हैदर तो पाकिस्तान में गई अंजू करती है ये काम।

 
anju in pakistan

भारत देश से पाकिस्तान गई अंजू इस समय पाकिस्तान में क्या कर रही है? वह कब तक वापस आ रही है? ऐसे कई सारे सवाल हैं जो लोगों के जेहन में आ रहे हैं. दो बच्चों की अंजू ने तो पहले ही बता दिया था कि वह बस पाकिस्तान घूमने के लिए गई है वहां एक शादी में शामिल होने के लिए गई हुई है 2 से 4 दिनों में वह वापस आ जाएगी. 

लेकिन इस बीच खबर तो ऐसे भी सामने आई कि अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया और अब है फातिमा बन चुकी है हालांकि अंजू ने तो इस बात से इंकार कर दिया है लेकिन नसरुल्ला ने इस बात को सबके सामने स्वीकार भी कर लिया. बाद में अंजू ने भी यह बात मान ली थी कि उसने नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया है. 

anju

इसके बाद ही नसरुल्ला ने बताया कि अंजू तब तक भारत नहीं लौटेगी जब तक कि उसको वहां की सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई जाती नसरुल्ला आगे यह बताता है कि अंजू के वीजा की अवधि को बढ़ा दिया गया है 1 साल तक के लिए उसका वीजा बढ़ गया है. इसके बाद से ही अंजू और नसरुल्लाह के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन अब अंजू के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें वह नसरुल्लाह के साथ घूमती फिरती दिखाई दी है. 

anju

दरअसल इस समय जो कई वीडियो सामने आए हैं इन वीडियो में वह पाकिस्तानी लिबास में नसरुल्ला के साथ रोमांटिक अंदाज में घूमती नजर आ रही है वहीं पाकिस्तान की एक एमएलए के साथ भी अंजू ने अपने वीडियो को शेयर किया है साथ ही शॉपिंग मॉल से लेकर राशन की दुकान तक अंजू ने वीडियो बनाकर शेयर किए हैं यहां भी वह अपने पति के साथ दिखाई दिए हैं. अब अंजू का भारत लौटेगी? पुलिस उसके खिलाफ क्या एक्शन लेती है? यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा.