पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बाबर पहनता है ब्रा वीडियो हुआ वायरल,सोशल मीडिया पर लोग उड़ा रहे है हँसी।
Jul 29, 2023, 11:35 IST
पाकिस्तान की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर हैं और यहां पर पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन भी किया। वहीं बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने पहले ही टेस्ट में श्रीलंका को 4 विकेट से हराने के बाद दूसरे टेस्ट में पारी और 222 रन के अंतर से जीतकर इतिहास रच दिया है. टेस्ट मैच के खत्म हो जाने के बाद जब बाबर ड्रेसिंग रूम की तरफ आ रहे थे तो स्टेडियम में बैठे थे उनका नाम पुकारने लग गए इसमें कुछ बच्चे भी दिखाई दे रहे थे तो ऐसे में बाबर आजम उनको देखकर वहां पर रुक गए और इसी दौरान एक बच्चे ने उनसे जर्सी मांगे वही बाबर आजम ने भी उनका दिल नहीं दुखाया और फौरन ही अपनी जर्सी को उतारकर तोहफे में दे दी लेकिन जर्सी उतारने के बाद उन्होंने जो पहना हुआ था उसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. [embed]https://twitter.com/taimoorze/status/1684625906860470272[/embed] [embed]https://twitter.com/A_Bhat11/status/1684773641505099777[/embed] दरअसल बाबर आजम ने जैसे ही एक बच्चे की डिमांड पर अपनी जर्सी को उतार दिया तो नीचे उन्होंने ही यानी की बनियान पहनी हुई थी जो कि काफी ज्यादा सपोर्ट ब्रा जैसी ही थी लेकिन फिर क्या इसको लेकर ट्विटर पर बहस भी हो गई फैंस भी इस सोच में पड़ गए कि बाबर आजम ने यह क्या और क्यों एक खास वेस्ट पहन रखी है? फुटबॉल में इस तरीके की बेस्ट का पहनना तो आम बात है लेकिन क्रिकेट में कम ही ऐसा देखने को मिलता है वैसे ही स्पष्ट के फायदे भी गजब के हैं इसमें खिलाड़ी भी पूरी तरीके से सहज रहते हैं. यहां बता दें कि इससे कंप्रेशन वेस्ट कहा जाता है जो कि स्पोर्ट्स ब्रा जैसी ही होती है लेकिन इसकी खूबियां काफी अलग होती है इसमें एक डिवाइस भी होता है जो पीछे के हिस्से में लगा होता है और यह काफी हल्की होती है. वहीं इस डिवाइस में एक जीपीएस परफॉर्मेंस ट्रैक्टर भी होता है जो मैच या ट्रेनिंग के दौरान रिकॉर्ड किया जाता है कि खिलाड़ी कितना दौड़ रहा है उसका हार्ट रेट कितना चल रहा है दौड़ने के दौरान उसकी कितनी रफ्तार रही उसने कितनी दूरी तय कर दी है इन सब का रिकॉर्ड इसमें दर्ज किया जाता है.