शिवरात्रि पर परिणीति चोपड़ा के होने वाले पति ने किया कुर्सी पर बैठकर शिव जलाभिषेक लोग बोले बवासीर....
Jul 15, 2023, 18:22 IST

सावन का महीना चल रहा है, मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। महादेव के लगभग सभी मंदिरों में भक्त पहुंच रहे हैं. इस बीच आप सांसद राघव चड्ढा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर कई लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं और पूछ रहे हैं कि भाई ऐसे कौन पूजा करता है? सांसद राघव चड्ढा ने जलाभिषेक करते हुए तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''पवित्र श्रावण मास शिवरात्रि की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। 'हर हर महादेव' तस्वीर में राघव चड्ढा कुर्सी पर बैठकर और मेज पर रखकर महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर कुछ लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं. [embed]https://twitter.com/raghav_chadha/status/1680106380844498944[/embed] एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'आधुनिकता का आलम यह है कि पूजा की विधि भी भूल गए हैं। सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए जलाभिषेक किया जा रहा है. जीतेंद्र वर्मा नाम के यूजर ने लिखा, 'कुर्सी पर बैठकर पूजा कौन करता है नेता जी?' जगदीश शर्मा ने लिखा, “कुर्सी पर बैठकर पूजा की जा रही है, यह भारतीय संस्कृति का अपमान नहीं तो और क्या है? और कहते हैं हम आम आदमी हैं.