मेवात हिंसा के बाद राम मंदिर से हटाए जाएंगे मुस्लिम मजदूर और ठेकेदार?हटाने की उठी बड़ी मांग।
Aug 3, 2023, 09:54 IST

Muslim Mazdoor in RamMandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में लगे मुस्लिम मजदूरों और टेंडर ठेकेदारों को हटाने की मांग की गई है. श्री राम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मुथालिक ने मांग की है कि केवल हिंदू मजदूरों को ही काम पर रखा जाना चाहिए। ऐसे में पूरे निर्माण के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है. (Muslim Mazdoor in RamMandir) दरअसल, बुधवार को बेंगलुरु में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुथालिक ने कहा कि उन्होंने श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य कर्नाटक के पेजावर मठ के विश्वप्रसन्न तीर्थ के स्वामी जी को इस संबंध में एक लिखित आवेदन दिया है. भारत के इस गाँव मे एक इंसान ने मुकेश अंबानी जैसा घर बना दिया उसके बाद पड़ोसियों ने… मुथालिक ने यह भी कहा, ''अयोध्या में राम मंदिर के पुनर्निर्माण की कहानी हजारों हिंदुओं के खून और बलिदान से जुड़ी है। कट्टरपंथी मुसलमान अभी भी दावा कर रहे हैं कि वे अदालत के फैसले की अवहेलना करेंगे और राम मंदिर को नष्ट करने के बाद बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण करेंगे। ऐसी क्रूर मानसिकता वाले समुदाय को मंदिर निर्माण कार्य में शामिल करना ठीक नहीं है।” मुथालिक ने कहा, ''श्री राम मंदिर सिर्फ एक इमारत नहीं है, बल्कि यह करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं से जुड़ा है.'' मुथालिक ने आगे कहा कि भारत अपनी मूर्तियों के लिए जाना जाता है और ऋषि विश्वकर्मा भारतीयों का गौरव हैं। ऐसे में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मुसलमानों को काम पर रखना विश्वकर्मा समाज का अपमान है। (Muslim Mazdoor in RamMandir) उन्होंने कहा, श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगे मुस्लिम ठेकेदारों और मजदूरों को हटाकर हिंदू कारीगरों और मजदूरों से काम कराया जाए. उन्होंने मांग की है कि ''ज़िया-उल-उस्मानी कंपनी को दिया गया ठेका ख़त्म किया जाए.''