मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने अपने पति के साथ किया एक छोटे से रेस्टोरेंट में डिनर वीडियो हुआ वायरल।
Jul 23, 2023, 12:04 IST

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अपने कारोबार और संपत्ति को लेकर हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बने खिलाते हैं उनके परिवार के अन्य लोग भी चर्चा में रहते थे. उनकी बेटी ईशा अंबानी रिलायंस ग्रुप के रिटेल को लीड कर रही हैं. ऐसे में उनका वीडियो भी सामने आया है जोकि मुंबई के लोअर परेल के बॉम्बे कैंटीन का बताया जा रहा है. जहां से बाहर आते हुए ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पिरामल दिखाई दे रहे. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या के दिखे एयरपोर्ट पर संस्कार जिस देखकर आप भी कहोगे बेटी हो तो ऐसी। यहां आपको बता दें कि यह वीडियो 18 जुलाई का बताया जा रहा है और इसमें यहां तक कहा जा रहा है कि वह अपने पति आनंद के साथ मुंबई के मुंबई कैंटीन में डिनर करने के लिए पहुंची हुई थी. वहीं वीडियो में यह कपल को केंटीन से बाहर निकलते हुए भी देखा गया. ऐसे में तेज बारिश के बीच ईशा अंबानी को आनंद पिरामल के साथ बॉम्बे कैंटीन के बाहर देखा कि यहां पर ईशा अंबानी बेहद ही कैजुअल ड्रेस में दिखाई दी है और आनंद भी बेहद सिंपल सी जींस और टीशर्ट पहने हुए दिखाई दिए. https://twitter.com/niteshr813/status/1681480792013406208 वही वीडियो में यह भी दिख रहा है कि ईशा अंबानी कैंटीन से बाहर निकलकर अपनी खड़ी कार में बैठते हैं जबकि उनके पीछे उनके पति भी दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान कैंटीन के बाहर बड़ी सुरक्षा भी देखने को मिल रही है. ईशा और आनंद काले रंग की कार में बैठकर बारिश के बीच निकल भी जाते हैं और फिर उनकी कार के पीछे गाड़ियों का काफिला बढ़ जाता है.