webhindijankari

मनीष कश्यप की माँ ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी,चिट्ठी पढ़कर आपके भी आँखों मे भर आएगा पानी?

 
मनीष कश्यप की मां ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

तमिलनाडु में यूपी-बिहार के प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाने पर वहां की स्टालिन सरकार के निशाने पर आए यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। तमिलनाडु के साथ-साथ बिहार सरकार ने भी मनीष कश्यप पर एनएसए लगाकर जेल में डाल दिया है. कश्यप की मां ने अपने पत्र में स्टालिन सरकार और उदयनिधि के बयानों को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

तमिलनाडु में यूपी-बिहार के प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाने पर वहां की स्टालिन सरकार के निशाने पर आए यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। तमिलनाडु के साथ-साथ बिहार सरकार ने भी मनीष कश्यप पर एनएसए लगाकर जेल में डाल दिया है. कश्यप की मां ने अपने पत्र में स्टालिन सरकार और उदयनिधि के बयानों को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

पत्र में मनीष कश्यप की मां मधु देवी ने कहा कि उनके बेटे ने अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए तमिलनाडु में कुछ बिहारी मजदूरों के साथ कथित दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया था. हालांकि, तमिलनाडु पुलिस ने इसे गलत पाया और छह अलग-अलग मामले दर्ज किए। उनके बेटे पर सख्त एनएसए लगाने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज की गई.

मधु देवी ने कहा कि मार्च में मनीष कश्यप का 'विवादित' वीडियो सामने आने के बाद तमिलनाडु और बिहार सरकार ने उन्हें फंसाने की साजिश रची. उन्होंने कहा, ''मेरे बेटे ने भी मार्च में बिहारी प्रवासी मजदूरों की खबर पर एक वीडियो बनाया था और बिहार सरकार से सवाल किया था कि बिहारी मजदूरों के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जाता है, लेकिन बिहार सरकार और तमिलनाडु सरकार ने मिलकर सख्त एनएसए लागू कर दिया. "यह पत्र में लिखा है.

उन्होंने पत्र में आगे कहा, ''अगर मेरे बेटे की वजह से दो राज्यों के बीच टकराव की स्थिति पैदा होती है तो एक मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पूरे देश में टकराव की स्थिति पैदा होती है.'' तमिलनाडु में मंत्री. हो सकता है, फिर भी उन्हें एनएसए में गिरफ्तार कर जेल में क्यों नहीं डाला जा रहा है? अगर संविधान सबके लिए बराबर है तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे पर भी एनएसए लगाया जाना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ हुई घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित स्वतंत्र कमेटी से करायी जानी चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि को भी वही सजा मिलेगी जो गलती करने पर भारत के किसी आम नागरिक को अदालत देती है.