webhindijankari

ISRO के मेगा मिशन Chandrayaan-3 के लेंडर ने चांद और धरती की खूबसूरत तस्वीरें..... सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो......

 
ISRO के मेगा मिशन Chandrayaan-3 के लेंडर ने चांद और धरती की खूबसूरत तस्वीरें..... सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो......
14 जुलाई को chandrayaan-3 ने उड़ान भरी और और जब chandrayaan-3 अंतरिक्ष में तो उसके लेंडर पर लगे हुए लेंडर इमेजेस कैमरे ने धरती की कुछ तस्वीरें भी ले ली है वहीं नीली धरती के ऊपर सफेद बादलों की चादर बिछी हुई दिखाई दे रही थी और कल ही chandrayaan-3 ने पूछा था कि क्या और भी फोटो भेज दूं? वही इसके बाद ही 5 अगस्त को जब chandrayaan-3 चाँद पर समय पहुंच गया तब उसके लेंडर के ही दूसरे कैमरे यानी कि लेंडर होरिजेंटल वेलोसिटी कैमरा नहीं चांद की सदा की भी तस्वीर ले ली है इसमें LI कैमरे को गुजरात में मौजूद स्पेस एप्लीकेशन सेंटर ने बनाया है. ISRO के मेगा मिशन Chandrayaan-3 के लेंडर ने चांद और धरती की खूबसूरत तस्वीरें..... सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो...... बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन आराध्या बच्चन इतनी छोटी सी उम्र में बनी अरबों-करोड़ों रुपएयों की मालकिन, जानें कितनी संपत्ति की मालकिन.... एलएचवीसी का निर्माण इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम प्रयोगशाला (एलईओएस), बेंगलुरु द्वारा किया गया है। दरअसल LHVC लैंडर के निचले हिस्से में लगा हुआ है. वह ज़मीन के एक टुकड़े की तस्वीर लेता है। वो भी मोशन में. ताकि लैंडर के उतरने और हेलीकॉप्टर की तरह हवा में तैरने की गति का पता चल सके. साथ ही खतरों का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. ISRO के मेगा मिशन Chandrayaan-3 के लेंडर ने चांद और धरती की खूबसूरत तस्वीरें..... सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो......

तीसरी कक्षा में आगे बढ़ रहा है चंद्रयान-3

फिलहाल चंद्रयान-3 चंद्रमा की तीसरी कक्षा में घूम रहा है। इसकी कक्षा 174 किमी x 1437 किमी है। 5 अगस्त 2023 को जब चंद्रयान-3 चंद्रमा की पहली कक्षा में पहुंचा. फिर उन्होंने चांद की पहली तस्वीरें जारी कीं. तब चंद्रयान-3 चंद्रमा के चारों ओर 164 x 18074 किलोमीटर की अण्डाकार कक्षा में 1900 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से यात्रा कर रहा था। जिसे बाद में 6 अगस्त को घटाकर 170 x 4313 किमी की कक्षा में कर दिया गया।