webhindijankari

दिल्ली Kalkaji Mandir को लेकर आई बुरी खबर, हर भक्त को जाननी जरूरी नही तो...

कालकाजी मंदिर में मां को सूखा प्रसाद चढ़ाने वाले प्रसाद जैसे कि नारियल, पेड़ा, लड्डू इन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
 
Kalkaji temple

शक्ति पीठ में से एक कालकाजी मंदिर जहां पर हर दिन भक्तों का जमावड़ा लगा ही रहता है. लेकिन खासकर अगर नवरात्रों की बात करें तो यहां पर भारी संख्या में भीड़ नजर आती है. वही वक्त भी अपनी क्षमता अनुसार यहां पर बड़े पैमाने पर प्रसाद चढ़ाते हैं. हालांकि अब प्रसाद को लेकर भी मंदी प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठा दिया है वहीं प्रसाद में चढ़ाई जाने वाली कुछ चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया और यह फैसला चढ़ावे को लेकर आ रही शिकायतों को देखते हुए ही लिया गया है. 

अब कालकाजी मंदिर के विकास और मंदिर को और भव्य और सुगम बनाने के लिए प्रशासक की नियुक्ति की गई है जिसके अंदर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा रिटायर्ड जज की नियुक्ति है. ऐसे में प्रशासक की नियुक्ति के फैसले के पीछे मंशा तो यह बताई जा रही है कि माता के भक्त जब दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं तो उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके वहीं अब कालकाजी मंदिर में बहुत से बदलाव किए गए हैं जबसे प्रशासन की नियुक्ति की गई है उसमें एक और नया बदलाव कर दिया गया है. 

यह नया बदलाव कालकाजी मंदिर में मां को सूखा प्रसाद चढ़ाने वाले प्रसाद जैसे कि नारियल, पेड़ा, लड्डू इन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दरअसल मंदिर में जब प्रशासन के द्वारा FSSAI से मान्यता प्राप्त ही पंचमेवा प्रसाद जो पैकेट में बंद होगा जिसके अंदर काजू किशमिश नारियल बदाम यह सब होता है वही मंदिर में चढ़ाया जाएगा। 

इस पूरे मामले को लेकर कालकाजी मंदिर के प्रशासक राकेश चोपड़ा का कहना है कि हम लोगों को मंदिर में चढ़ने वाले चढ़ावे के कई कंपनी आ रहे थे जिसमें यहां तक बताया जा रहा था कि मां को चढ़ाने वाले प्रसाद अच्छी क्वालिटी के नहीं होते हैं जिसमें दुकानदार लड्डू की क्वालिटी पर ध्यान भी नहीं देते हैं वही प्रसाद के कई नारियल तो सड़े हुए निकल जाते हैं इसके बाद प्रशासन लोगों की समस्या को सुनते हुए यह फैसला लेता है कि मंदिर में चढ़ने वाले प्रसाद पैकेट बंद प्रसाद होंगे और मंदिर परिषद में ही उन्हें FSSAI का मार्क वाला प्रसाद ही दिया जाएगा। 

राकेश चोपड़ा के यहां तक बताते हैं कि यह प्रसाद लोगों को उचित दाम में भी दिया जाएगा जिससे भक्तों ₹20 से लेकर ₹100 तक के बने पैकेट भी खरीद पाएंगे और इन सबके अलावा सूखे प्रसाद को बंद किए जाने के बाद मंडी परिषद भी काफी साफ और स्वच्छ रहेगा।