पाकिस्तान से भागी सीमा की मोहब्बत है या साजिश, इस बड़े खुलासे के बाद उठ रहे हैं सवाल..... जाने पूरी हकीकत....
Jul 17, 2023, 12:09 IST

अभी हाल ही में सरहद पार का एक मामला सामने आया जिसको देखकर समझ ही नहीं आ रहा कि यह कोई कहानी है या फिर साजिश है या फिर मोहब्बत है इसकी शुरुआत तो पाकिस्तान के शहर कराची से होती है और भारत में मोबाइल पर खेले जाने वाले पब्जी गेम का जादू भारत के एक लड़के पर सिर चढ़कर बोल रहा था. दरअसल कराची की रहने वाली सीमा इस खेल के दौरान ही नोएडा के रहने वाले सचिन के प्यार में पड़ गई और हजारों किलोमीटर दूर बसी सीमा सब कुछ छोड़कर सचिन के पास अपने बच्चों को लेकर आ गई. लेकिन अब सवाल तो यह खड़ा हो रहा है कि क्या सीमा हैदर सच में सचिन के प्यार नहीं पाकिस्तान से नोएडा आए हैं या फिर कोई वह पाकिस्तानी जासूस है?
हालांकि सचिन और सीमा की मोहब्बत की कहानी तो काफी अद्भुत मानी जा रही है लेकिन लोगों के मन में सवाल फिर भी उठ रहे हैं दरअसल यह मामला दुनिया के सामने उस समय आ गया जब जांच के दौरान पुलिस को सीमा के पास से फर्जी आधार कार्ड मिला और उसी आधार कार्ड को एडिट करके सीमा को सचिन का पति भी बताया गया. दूसरा सवाल तो यह उठता है कि पुलिस को सीमा के पास से कई सारे मोबाइल फोन भी मिले हैं और यह मोबाइल फोन पूरी तरीके से टूटे हुए एक फोन में तो पाकिस्तान का सीन भी लगा हुआ है ऐसे में सवाल तो खड़े ही होते हैं कि सीमा के पास इतने सारे फोन क्या कर रहे थे अगर उन्होंने इस फोन का इस्तेमाल भी किया था तो इसे थोड़ा क्यों गया? एक सवाल यह भी उठता है कि एक सामान्य सी महिला को पब्जी खेलने और उसके माध्यम से बात करने की समझ कहां से आ गई ऐसे में सीमा पुलिस को भी जो कहानी बताइए उसमें तो साफ हो रहा है कि सीमा हैदर को टेक्नोलॉजी और फोन का इस्तेमाल सही तरीके से कब और कैसे किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी है. इन सभी आरोपों पर सीमा भी कहती हैं कि मैं कोई जासूस नहीं हूं और सचिन के प्यार के चक्कर में ही मैंने घर से बाहर घूमना शुरू कर दिया था पासपोर्ट भी बनवा दिए थे ऐसे हमारे यहां की लड़कियों को घर से बाहर जाने की इजाजत ही नहीं होती है इससे आगे सीमा कहती हैं कि मैं एक बेहद गरीब परिवार की लड़की हूं ज्यादा पढ़ाई लिखाई नहीं कर पाई हां मुझे थोड़ी बहुत अंग्रेजी के शब्द की नॉलेज है लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि मुझे इंग्लिश आती है. [embed]https://www.youtube.com/watch?reload=9&v=Cf9llAlmepM[/embed]
