सावन के महीने में राहुल गाँधी ने खाया माँस वीडियो हुआ वायरल मचा हंगामा,लोग बोले दत्तात्रेय ब्राह्मण...
Aug 8, 2023, 12:16 IST

सावन का महीना चल रहा है. यह महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार यह महीना काफी पवित्र महीना माना गया है और इस महीने में किसी भी प्रकार का मांस मछली का सेवन सही नहीं माना जाता है. या फिर ऐसा कह लीजिए कि इस महीने में यह खाना पाप है. देवर-भाभी ने किया रिश्तों को कलंकित कहानी पढ़कर आप भी करोगे थू-थू हालांकि जो लोग सनातन धर्म पर विश्वास ही नहीं रखते हैं उनको इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है और वह तो वही करते हैं जो उनका मन करता है जो मन किया खा लिया जो मन किया पी लिया और ऐसे ही उनका जीवन चलता रहता है. ऐसा ही उदाहरण अब कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी का भी देखा गया है. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा भी किया गया है कि सावन के महीने में राहुल गांधी खाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सरवन कुमार अपने टि्वटर हैंडल पर लिखते हैं कि सावन के पवित्र महीने में अपने आपको …दत्तात्रेय ब्राह्मण बताने वाला @RahulGandhi लेग पीस खा रहा है. https://twitter.com/sharwanmatwa111/status/1688594679091150849 डिस्क्लेमर : यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है यह वीडियो कब का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. webhindijaankari इस वीडियो की पुस्टि नहीं करता है कि यह सावन की वीडियो है या पहले की.