webhindijankari

मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर 35 मुस्लिम परिवार के 190 लोगो ने हिंदू धर्म अपनाकर की घर वापसी।

 
मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर 35 मुस्लिम परिवार के 190 लोगो ने हिंदू धर्म अपनाकर की घर वापसी।
MP NEWS: मध्य प्रदेश के हरदा और देवास जिले की सीमा पर स्थित नेमावर में 35 परिवारों के लगभग 190 पुरुष और महिलाएं सोमवार (31 जुलाई) को घर लौट आए हैं। यह धर्म परिवर्तन जीवनदायिनी मां नर्मदा के तट पर संतों के सानिध्य में हुआ। हिंदू धर्म में वापसी के बाद खुशी जाहिर करते हुए धर्म परिवर्तन करने वाले परिवारों ने कहा कि वे अपने पूर्वजों के धर्म में वापस आकर खुश हैं. Elvish yadav से पंगा लेना Salman Khan को पड़ा महंगा Elvish yadav फैन आर्मी ने कर दिया ऐसा काम जिसके बाद सलमान खान के उड़े होश। दरअसल, यह मामला खातेगांव तहसील के जामनेर गांव और उसके आसपास के इलाके का है, जहां सोमवार (31 जुलाई) को 35 परिवारों ने मुस्लिम से हिंदू धर्म अपना लिया. संतों ने पहले मंत्रोच्चार से धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों का शुद्धिकरण कराया. इसके बाद मुंडन संस्कार कराकर नर्मदा नदी में स्नान कर जनेऊ संस्कार किया। बाद में संतों ने बलि देकर उनका नामकरण किया। इसके बाद धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों ने प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और शंभू भोलेनाथ का जयकारा लगाया. [embed]https://twitter.com/ShakeelABP/status/1686004876785160192[/embed]

धर्म परिवर्तन पर मोहम्मद शाह और रफीक 

धर्म परिवर्तन के बाद मोहम्मद शाह ने कहा कि परिस्थितियों के कारण हमने इस्लाम कबूल कर लिया, लेकिन आज भी हमारे खून में पूर्वजों का खून दौड़ रहा है. जिन्होंने हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखा। एक अन्य धर्म परिवर्तन करने वाले रफीक ने बताया कि वह अब राम बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हम भटक गये थे, आज घर लौट आये हैं. मुस्लिम से हिंदू बनीं महिलाओं ने भी इस पर खुशी जताई, जहां उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि अब हम हिंदू बन गए हैं.

आनंद गिरि महाराज का बयान 

आनंद गिरि महाराज ने बताया कि जो परिवार घर लौटे हैं उनके पूर्वजों ने किसी कारणवश अपना धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपना लिया था. आज संतों के आशीर्वाद से सभी लोग अपने मूल सनातन धर्म में लौट आये हैं। इस दौरान सभी लोगों को विधि-विधान से सनातन धर्म में वापस लाया गया, साथ ही विशेष स्नान भी कराया गया। ताकि जो लोग सनातन धर्म अपना चुके हैं वे अपने धर्म में वापसी कर सकें। आज उन्होंने एक स्वर में संकल्प लिया कि अब वे सनातन धर्म में रहकर इसका पालन करेंगे.