मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के तट पर 35 मुस्लिम परिवार के 190 लोगो ने हिंदू धर्म अपनाकर की घर वापसी।
Aug 1, 2023, 12:59 IST
MP NEWS: मध्य प्रदेश के हरदा और देवास जिले की सीमा पर स्थित नेमावर में 35 परिवारों के लगभग 190 पुरुष और महिलाएं सोमवार (31 जुलाई) को घर लौट आए हैं। यह धर्म परिवर्तन जीवनदायिनी मां नर्मदा के तट पर संतों के सानिध्य में हुआ। हिंदू धर्म में वापसी के बाद खुशी जाहिर करते हुए धर्म परिवर्तन करने वाले परिवारों ने कहा कि वे अपने पूर्वजों के धर्म में वापस आकर खुश हैं. Elvish yadav से पंगा लेना Salman Khan को पड़ा महंगा Elvish yadav फैन आर्मी ने कर दिया ऐसा काम जिसके बाद सलमान खान के उड़े होश। दरअसल, यह मामला खातेगांव तहसील के जामनेर गांव और उसके आसपास के इलाके का है, जहां सोमवार (31 जुलाई) को 35 परिवारों ने मुस्लिम से हिंदू धर्म अपना लिया. संतों ने पहले मंत्रोच्चार से धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों का शुद्धिकरण कराया. इसके बाद मुंडन संस्कार कराकर नर्मदा नदी में स्नान कर जनेऊ संस्कार किया। बाद में संतों ने बलि देकर उनका नामकरण किया। इसके बाद धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों ने प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और शंभू भोलेनाथ का जयकारा लगाया. [embed]https://twitter.com/ShakeelABP/status/1686004876785160192[/embed]