webhindijankari

जयपुर, आगरा और देहरादून घूमना चाहते है तो ₹1 में कर सकते सफर, जानिए क्या है बंपर ऑफर...

 
जयपुर, आगरा और देहरादून घूमना चाहते है तो ₹1 में कर सकते सफर, जानिए क्या है बंपर ऑफर...
स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के अवसर पर, ग्रीनसेल मोबिलिटी की इंटरसिटी इलेक्ट्रिक एसी बस कोच सेवा NueGo एक विशेष ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत लोगों को सिर्फ 1 रुपये में दिल्ली से जयपुर, देहरादून, आगरा तक यात्रा करने का मौका मिलेगा। कंपनी ने यह ऑफर 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाला है। इस ऑफर के तहत यात्री सिर्फ 1 रुपये में चुनिंदा गंतव्यों के लिए टिकट बुक कर सकेंगे। ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नजर आ रहा यह बच्चा, 90 के दशक का है बड़ा सुपस्टार, जाने कौन है ये जिनके सामने सभी थे फेल... कंपनी ने यह ऑफर सीमित अवधि के लिए निकाला है। लग्जरी इलेक्ट्रिक बस सर्विस न्यूगो ने सीमित समय के लिए यह ऑफर निकाला है। कंपनी की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. इस जानकारी के मुताबिक ये ऑफर सिर्फ 10 से 15 अगस्त तक ही वैध रहेगा. कंपनी के मुताबिक, इस ऑफर के तहत यात्री किसी भी ऑपरेटिंग रूट के लिए सिर्फ 1 रुपये में टिकट बुक करके यात्रा कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत आवंटित कुल टिकटों की बुकिंग तक ऑफर खुला है। ऑफर सीटें खत्म होने तक जारी है। अगर आप भी इस ऑफर के तहत टिकट बुक करना चाहते हैं तो NueGo के ऐप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। NueGo की बसें इंदौर-भोपाल, दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-जयपुर, आगरा से जयपुर, बेंगलुरु से तिरूपति, चेन्नई से तिरूपति, चेन्नई से पुडुचेरी आदि मार्गों पर चलती हैं। इस ऑफर के तहत आप 10 से 15 अगस्त तक इन सभी रूट्स पर यात्रा कर सकते हैं. कंपनी ने यह ऑफर भले ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया है, लेकिन इसका असली मकसद लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाना है। कंपनी लोगों को 1 रुपये में यात्रा करने का मौका देकर NueGo की लग्जरी बस सेवा के बारे में जागरूक करना चाहती है।