webhindijankari

Raju Punjabi Paased Away: हरियाणा के सुपरस्टार सिंगर राजू पंजाबी का हुआ निधन, हिसार के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था कई दिनों से इलाज, फैंस में मची सनसनी

haryanvi singer raju punjabi passed away: हरियाणा के गायक राजू पंजाबी का सोमवार रात निधन (raju punjabi paased away) हो गया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले दस दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। राजू पंजाबी फिलहाल आजाद नगर, हिसार में रहता था।

 
raju punjabi paased away

haryanvi singer raju punjabi passed away: हरियाणा के गायक राजू पंजाबी का सोमवार रात निधन (raju punjabi paased away) हो गया है। बताया जा रहा है कि वह पिछले दस दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। राजू पंजाबी फिलहाल आजाद नगर, हिसार में रहता था।

राजू पंजाबी इलाज के दौरान ठीक होकर घर चले गए। लेकिन अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

मंगलवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ स्थित रावतसर खेड़ा ले जाया गया। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजू पंजाबी ने हिसार के आजाद नगर में एक मकान किराए पर ले रखा था. जिसमें वह बीच-बीच में रुकते थे।

haryanvi singer raju punjabi passed away: राजू पंजाबी की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोग उनके किराए के घर पर पहुंचे. उनका शव यहां नहीं लाया गया.

अस्पताल से उन्हें सीधे राजस्थान भेज दिया गया. राजू पंजाबी 3 बेटियों के पिता हैं। उनका परिवार राजस्थान में ही रहता है. वहीं, राजू पंजाबी ने अपने गायन की शुरुआत 1996 में भजनों से की थी।