webhindijankari

G 20 Summit में रूस ने दिया भारत को बड़ा झटका? भारत नही आएंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जाने क्यों।

रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता पेस्कोव का कहना है कि राष्ट्रपति सितंबर महीने में होने वाली G 20 Summit के लिए भारत की यात्रा का प्लान नहीं बना रहे हैं

 
putin g20 summit

G 20 Summit इस बार भारत में हो रहा है वह जिसकी भारत में तैयारियां भी करनी है लेकिन खबर तो ऐसी भी सामने आ रही है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सम्मेलन में शामिल नहीं है वह दिल्ली नहीं आएगे. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के द्वारा जानकारी के अनुसार रूस के राष्ट्रपति का g20 सम्मिट के लिए भारत आने का कोई भी प्लान नहीं है.

ऐसे में रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता पेस्कोव का कहना है कि राष्ट्रपति सितंबर महीने में होने वाली G 20 Summit के लिए भारत की यात्रा का प्लान नहीं बना रहे हैं उन्होंने यहां तक बताया है कि फिलहाल में होकर उनका स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन पर है. ऐसे में जब उसी प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति डिजिटल जी-20 की बैठक डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए कहा कि उनकी भागीदारी के तरीके किया जाएगा।


वही बता दे कि राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहांसबर्ग में आयोजित किए गए BRICS समिट को पर्सनली अटेंड भी नहीं किया था जोहांसबर्ग में उनका प्रतिनिधित्व रूस के विदेश मंत्री ने किया था.