बाप कुमार विश्वास देश मे कर रहा अपना नाम रोशन उधर कुमार विश्वास की छोटी बेटी ने लंदन में किया भारत का नाम रोशन।
Jul 31, 2023, 12:01 IST

कुमार विश्वास का नाम तो आप लोग जानते ही होंगे जो कि देश के प्रसिद्ध लोक प्रिय हिंदी कवि वहीं अब उनकी बेटी को लेकर खबर सामने आ रही है. खबर तो कुछ ऐसी है कि उनकी बेटी कुहू ने लंदन में झंडा गाड़ कर अपना नाम रोशन कर दिया है. दरअसल द किंग्स कॉलेज जो कि लंदन में है और दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज माना जाता है उसमें से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. ऐसे में लंदन किंग्स कॉलेज के समारोह में कुमार विश्वास भी शामिल हुए हैं और उन्होंने अपनी बेटी का हौसला भी बढ़ाया है. कुहू शर्मा ने मनोविज्ञान में बीएससी (स्नातक) की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त कर ली. ऐसे में अपनी बेटी की इस सफलता पर कुमार विश्वास भी खुशी से भरे हुए दिख रहे हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर दीक्षांत समारोह की कुछ तस्वीरों को शेयर करके अपनी खुशी को जताया।
ऐसे में कुमार विश्वास लिखते हैं कि घर के सबसे प्यारे बच्चे ने कल दुनिया के प्राचीनतम एवं प्रतिष्ठित संस्थान से ग्रेजुएशन कर ली है मां शारदा से प्रार्थना यह है कि कुहू को विद्या वारिधि बनाकर भारत एवं विश्व मानवता की सेवा में प्रस्तुत कीजिए।
