Fasal Beema Yojna : हरियाणा में इन जिलों के किसानों को दिया गया बीमा फसल योजना का मुआवजा ,क्या आपका जिला भी है शामिल ,जानिए ….
Fasal Beema Yojna update in Hindi

हरियाणा सरकार किसानों और शिक्षा पर काफी जोर दे रही है इसी के तहत अब किसानों के लिए एक योजना जारी की है जिसमें किसानों के लिए बीमा योजना को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. हरियाणा सरकार के द्वारा यह अपडेट हरियाणा के कुछ 8 जिलों में लागू की गई है. इस योजना से जरूर है किसानों को फायदा होने वाला है. आइए जानते हैं इस नई योजना के बारे में….
हरियाणा बीमा फसल योजना हरियाणा की कुछ 8 जिले मैं लागू कर दिया गया है जिसमें फसल बीमा के लिए भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, पलवल, मेवात , पानीपत, चरखी और यमुनानगर शामिल है जिनमें फसल बीमा योजना लागू कर दी गई है.
अब इस योजना को लागू कर देने के बाद में प्रधानमंत्री फसल योजना का पंजीकरण पोर्टल ओपन कर दिया गया है, जिसके बाद में किसान 5 सितंबर से 2023 से 15 सितंबर तक किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके लिए हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं.