webhindijankari

इस भारतीय और DU के ग्रेजुएट को Elon Musk ने पकड़ा दी अपने खजाने की चाबी,हर भारतीय का हुआ गर्व से सिर ऊँचा।

 
इस भारतीय और DU के ग्रेजुएट को Elon Musk ने पकड़ा दी अपने खजाने की चाबी,हर भारतीय का हुआ गर्व से सिर ऊँचा।
आज के समय में दुनिया भर में भारतीयों का डंका बजता हुआ दिखाई दे रहा है दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनी बड़े पदों पर भारतीयों को शामिल कर रही है और अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल भी हो गया है दरअसल दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति और टेस्ला तथा टि्वटर के सीईओ एलन मस्क ने अपनी कंपनी की कमान एक भारतीय के हाथ में सौप दी है दरअसल एलन मस्क ने वैभव तनेजा को टेस्ला का सीएफओ नियुक्त कर दिया है. रजनीकांत की कल आने वाली फिल्म जेलर की टिकट ब्लैक में 5000रु में भी लोगो को नही मिल रही टिकट पाने के लिए लोग कर रहे है एक दूसरे से लड़ाई? इस संबंध में टेस्ला कंपनी जोर से इसकी जानकारी भी दी गई है वहीं वैभव तनेजा टेस्ला के सीएफओ जॅचरी किरखोर्न (Zachary Kirkhorn) की जगह लेंगे। जॅचरी किरखोर्न ने 13 साल तक टेस्ला कंपनी के साथ काम किया और उसके बाद इस्तीफा दे दिया अब उनके स्थान पर वैभव तनेजा मुख्य वित्त अधिकारी बना दिए गए हैं.

वैभव तनेजा कौन है?

वैभव तनेजा अमेरिका में रहने वाले भारतीय हैं जो कि 45 साल के हो चुके हैं उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया था. वही लिंकडइन प्रोफाइल के अनुसार तो उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने अकाउंटेंसी की पढ़ाई की है। उन्होंने 1999 में प्राइसवाटरहाउसकूपर्स में सहायक प्रबंधक के रूप में शामिल होकर अपना करियर शुरू किया।

वैभव तनेजा का नेटवर्थ

वैभव के पास 20 वर्षों से अधिक का लेखांकन अनुभव है। अब वह दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला का पूरा फाइनेंस संभालेंगे। एलन मस्क ने उन्हें चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. टेस्ला के नए सीएफओ वैभव तनेजा की कुल संपत्ति करीब 52.1 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,31,27,59,850 रुपये है। सीएफओ के तौर पर उन्हें टेस्ला के 104,504 यूनिट शेयर दिए गए हैं.