webhindijankari

इस महिला IPS ऑफिसर के कारण बची मेवात नूह में 2500 लोगो की जान अब हो रही है तारीफ जाने कौन है ये IPS

 
इस महिला IPS ऑफिसर के कारण बची मेवात नूह में 2500 लोगो की जान अब हो रही है तारीफ जाने कौन है ये IPS
हरियाणा के नूंह में बृज मंडल यात्रा पर पथराव के बाद भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए हैं. 100 से ज्यादा गाड़ियां फूंक दी गईं तो दंगाइयों के तांडव ने लाखों लोगों को सकते में डाल दिया. पूर्व नियोजित यात्रा पर हमले और उसके बाद हिंसा पर काबू पाने में देरी को लेकर हरियाणा सरकार और पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, हरियाणा पुलिस की एडीजीपी ममता सिंह की भी खूब तारीफ हो रही है. जिस तरह उन्होंने एक मंदिर में फंसे 2500 से ज्यादा लोगों को दंगाइयों से बचाया, उसके लिए हरियाणा सरकार ने भी उनकी तारीफ की है. गृह मंत्री अनिल विज ने उन्हें साहसी बताया. करण जोहर के शो में शाहिद कपूर ने अपने प्राइवेट पार्ट को लेकर दिया ऐसा बयान, जिसे सुनकर लोगों के उड़े होश… मेवात के नल्लाहड़ में भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है। जुलूस को पहाड़ी से घिरे मंदिर तक ही पहुंचना था। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और यात्रा के यहां पहुंचने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन इसी बीच उपद्रव शुरू हो गया. प्रशासन ने यहां सैकड़ों लोगों को हिरासत में रखा. अगर उस वक्त लोग बाहर निकले होते तो दंगाइयों का निशाना बन सकते थे. मंदिर के बाहर करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. इसी बीच हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज और पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई. इसके बाद मंदिर से लोगों को निकालने का मिशन शुरू किया गया. एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों को बचाया गया. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'कल जब मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों को बंदी बनाया गया था. वहां से निकलना बहुत मुश्किल था. अंदर से जिम्मेदार लोगों ने मुझे गूगल लोकेशन भेजी। जब मैंने प्रशासन को बताया तो ममता सिंह ने बड़े साहस के साथ पुलिस बल का नेतृत्व किया. वहां तक पहुंचना बहुत कठिन था. लेकिन वह वहां पहुंची और लोगों को बंधन से मुक्त कराया. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है. ममता सिंह पुलिस बल के सुरक्षा घेरे में निकलती दिख रही हैं. मुसीबत से निकलने के बाद महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया. ममता सिंह 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में हरियाणा पुलिस में एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) हैं। एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़कर पुलिस सेवा में शामिल हुईं ममता सिंह की गिनती हरियाणा के तेजतर्रार अफसरों में होती है। कानून-व्यवस्था को लेकर उनका रवैया बेहद सख्त रहा है. वह बाबा राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत से डील को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।