चंद्रयान 3 को किया पृथ्वी की कक्षा में सफ्तलापूर्व स्थापित, बधाई हो भारत.. हर तरफ तालियों का शोर, ये क्षण गर्व से भर देंगे....देखें वीडियो
Jul 14, 2023, 15:36 IST

जैसा की आप लोगों को मालूम है आज chandrayaan-3 लॉन्च कर दिया गया है लेकिन लोगों के मन में और वैज्ञानिकों के मन में तो साल 2019 वाला डर बना हुआ था हर किसी के चेहरे पर तनाव भी नजर आ रहा था ऐसे में इसरो के चेयरमैन ए सोमनाथ अपनी सीट पर बिल्कुल शांत बैठे हुए थे और उनके मन में हलचल हो रही थी वहीं लॉन्चिंग को देखने के लिए दूर बैठे 10,000 लोगो अपनी सांसे रोके आसमान की तरफ देख रहे थे. यह अपने देश को गर्व का पल दिलवाने वाले सफलता से पहले का तनाव दिख रहा था वही महिला वैज्ञानिक से लेकर पुरुष वैज्ञानिक तक सामने लगे हुए स्क्रीन पर नजर गड़ाए हुए थे जैसे ही 5 सेकंड की गिनती रह गई थी तो इसरो चीफ अपनी सीट पर चुंबक की तरह ही बैठ गए ऐसे में सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर अपनी सीट पर बैठे हुए थे वही जैसे लिफ्ट ऑफ हुआ तो हर किसी की नजर आसमान की तरफ जाने लगे और फिर कुछ साइकिल तक बिल्कुल शांति बनी रही. लेकिन करीब 2 मिनट के बाद जैसे ही पहला स्टेज chandrayaan-3 ने अपना रीड कर लिया तो सभी खुशी से ही उछल पड़े वही अभी तक जिनके चेहरों पर बेइंतहा तनाव दिख रहा था उनके चेहरे पर मुस्कान आने लगी यह मुस्कान अभी भी अधूरी मानी जा रही है क्योंकि उनको मालूम है कि अगले 42 दिन तक चांद की दूरी तय करना अभी बाकी है.
बता दें कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सफल लॉन्चिंग ने देश के गौरव का क्षण बना दिया है और जैसे ही chandrayaan-3 अंतरिक्ष पहुंच गया है सबके चेहरे पर खुशी आ गई इसरो के चेयरमैन जो कि तनाव में थे वह भी खुशी से उछल पड़े और chandrayaan-3 की शपथ पृथ्वी की कक्षा में उसको छोड़ दिया गया. जैसे ही सतीश धवन अंतरिक्ष स्टेशन में तालियां गूंजीं, पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। कंट्रोल रूम में जैसे ही घोषणा की गई कि चंद्रयान-3 अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित हो गया है. कंट्रोल रूम में बैठे सभी लोग खुशी से उछल पड़े। सोमनाथ लगभग अपनी कुर्सी से उछल पड़े और सभी साथी वैज्ञानिकों को बधाई दी। सोमनाथ सभी वैज्ञानिकों को गले लगाने लगे। वह वहां बैठे केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से हाथ मिलाने के लिए लगभग दौड़े. इसके बाद पूरा नजारा ही बदल गया. हर तरफ तालियों का शोर था. सबके चेहरे पर दिख रहा तनाव दूर हो गया था. इसरो चेयरमैन सोमनाथ का पहला शब्द था..बधाई हो भारत. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 की अद्भुत यात्रा शुरू हो गई है. चंद्रयान-3 के लिए बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने कहा कि हमारा मिशन अभी पूरा नहीं हुआ है. [embed]https://www.youtube.com/watch?v=cTMGXGnrulM[/embed]
JOIN US | TALEGRAM |
JOIN US | |
OFFICIAL WEB | CLICK HERE |