webhindijankari

Chandrayaan-3 ने लैंडिंग से पहले चांद के उस हिस्से की तस्वीर भेजी जिसे धरती से किसी ने नहीं देखा।

Chandrayaan-3 ने लैंडिंग करने से पहले लैंडर हैज़र्ड डिटेक्शन एंड अवॉइडेंस कैमरा का इस्तेमाल किया है और तस्वीरों को क्लिक किया है और अब यह तस्वीरें चांद की सतह के दक्षिणी ध्रुव पर उस स्थान की है जहां पर chandrayaan-3 के लैंडर विक्रम की लैंडिंग होने वाली है.

 
Chandrayaan-3 sent a picture of that part of the moon before landing which no one has seen from the earth
Chandrayaan-3 sent a picture of that part of the moon before landing which no one has seen from the earth

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी कि इसरो का बहुप्रतीक्षित मिशन चंद्रयान 3 अब इतिहास बनाने से केवल कुछ ही कदम दूर है. दरअसल chandrayaan-3 का लैंडर विक्रम चांद की सतह पर उतरने के लिए भी तैयार हो चुका है और यह 23 अगस्त को सेफ लैंडिंग भी करने वाला है वहीं इसी के 2 दिन पहले ही लैंडर ने चांद की कुछ तस्वीरों को भी भेजा है. 

ऐसे में chandrayaan-3 ने लैंडिंग करने से पहले लैंडर हैज़र्ड डिटेक्शन एंड अवॉइडेंस कैमरा का इस्तेमाल किया है और तस्वीरों को क्लिक किया है और अब यह तस्वीरें चांद की सतह के दक्षिणी ध्रुव पर उस स्थान की है जहां पर chandrayaan-3 के लैंडर विक्रम की लैंडिंग होने वाली है. 

ऐसे में सोशल पर इसरो ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि 

'ये चांद के सुदूर क्षेत्र की तस्वीरें हैं, जिसे लैंडर के खतरा जांच और बचाव कैमरे (एलएचडीएसी) से खींचा गया है.' खास कैमरे के बारे में बताते हुए इसरो ने कहा, 'ये कैमरा (लैंडर) नीचे उतरने के दौरान सुरक्षित लैंडिंग क्षेत्र (बिना बोल्डर या गहरे गड्ढों वाले) का पता लगाने में सहायता करता है. इसे स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, इसरो में विकसित किया गया है.'