webhindijankari

अपनी सगी मौसी से ही दिल लगा बैठा ये लड़का उसके बाद कर दिया ये बड़ा कांड।

 
JHARKHAND NEWS

झारखंड में बुआ-भतीजे के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. दरअसल, एक कलयुगी भतीजे ने अपनी चाची से शादी कर ली है. मामला चतरा जिले का है. दोनों ने शहर के हेरू नदी स्थित शिव मंदिर में शादी कर ली. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि इस शादी के बाद बेटा पिता का जीजा बन गया है और जो बहन लड़के की मां की बहन लगती थी, वह सास बन गई है.

आपको बता दें कि रक्सी गांव निवासी अशोक राणा के पुत्र लक्ष्मण उर्फ सोनू राणा का अपनी ही चचेरी चाची सोनी कुमारी से पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सोनी राजपुर थाना क्षेत्र के कैंडीनगर गांव निवासी इंद्रदेव राणा की बेटी है.

यहां हेरुआ नदी स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार को दोनों की शादी करायी गयी. जैसे ही इस शादी की जानकारी गांव वालों के साथ-साथ परिवार वालों को भी हुई तो लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. किसी तरह वे वहां से भाग कर कहीं छिप गये.

किसी तरह रात गुजारने के बाद दोनों ने सदर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. चूंकि दोनों बालिग थे, इसलिए स्थानीय पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर समझाया और पीआर बांड पर छोड़ दिया.

इधर दोनों के परिवारों ने उनकी शादी को वैध मानने से इनकार कर दिया है. लेकिन दोनों प्रेमी-प्रेमिका एक साथ रहने की जिद पर अड़े रहे. ऐसे में चूंकि दोनों बालिग थे तो काफी समझाने के बाद परिवार की मदद से उनकी शादी करा दी गई. इधर, जब दूल्हा-दुल्हन दोनों घर पहुंचे तो गांव में हड़कंप मच गया.