महागठबंधन I.N.D.I.A में आई बड़ी दरार, अब शरद पवार भी थामेंगे BJP का हाथ? दिए मस्त ऑफर...
Aug 14, 2023, 14:22 IST

कुछ दिन पहले अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी से हाथ मिला लिया था. इसके बाद अजित पवार समेत उनके नौ विधायकों ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. अजित पवार गुट को अपने साथ लाने के बाद बीजेपी को लगा कि शरद पवार भी उनके साथ आ जाएंगे. लेकिन शरद पवार ने बीजेपी के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद अब बीजेपी ने नई चाल चली है. इसके मुताबिक बीजेपी ने शरद पवार को दो बड़े पदों का ऑफर दिया है. ये दोनों ऑफर अजित पवार के जरिए दिए गए हैं. बीजेपी के इस कदम से महाराष्ट्र और देश की राजनीति में भूचाल आने की आशंका है. पुणे में अजित पवार और शरद पवार के बीच मुलाकात एक उद्योगपति के घर पर हुई. अंधे कानून की एक ओर कहानी आई सामने एक जज ने 4 साल में नही निपटाया एक भी केस और 1.35 करोड़ रुपये का भारी वेतन लेकर हो गया रिटायर। दरअसल अजित पवार इस बैठक में शरद पवार को बीजेपी के ऑफर के बारे में बताने गए थे. यह दावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने किया है। अंग्रेजी अखबार फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, पृथ्वीराज चव्हाण ने बीजेपी द्वारा शरद पवार को दिए गए ऑफर पर खुलकर बात की है. शरद पवार को बीजेपी ने केंद्रीय कृषि मंत्री और नीति आयोग के चेयरमैन पद का ऑफर दिया है. पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, जहां तक मेरी जानकारी है, शरद पवार ने अजित पवार की इस पेशकश को खारिज कर दिया है. पुणे में उद्योगपति अतुल चोरडिया के आवास पर हुई बैठक में शरद पवार को यह ऑफर दिया गया. उस वक्त जयंत पाटिल भी वहां मौजूद थे.