मैगी खाने वालों के लिए बुरी खबर इतने रु महंगी हुई मैगी रेट जानकर चौक जाओगे आप,जीवन मे कभी नही खाओगे मैगी।
Jul 18, 2023, 12:01 IST

Meggi जो हर किसी के घर में आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं. आपको मालूम होगा कि Meggi भी महज ₹12 में आ जाती हैं लेकिन अगर हम आपको यह कहे कि आपको यह मैगी ₹193 की मिलेगी तो आप वाकई में ही सोचने पर मजबूर हो जाओगे कि इसको खाएं या ना खाएं। क्योंकि इतने में तो एक ढाबे पर आसानी से एक आदमी भोजन कर लेता है. लेकिन अभी जो हाल ही का ताजा मामला सामने आया है वह हैरान कर देने वाला है. एक महिला का बिल इस समय वायरल हो रहा है जिसके अंदर मेगी की कीमत देख हर कोई हैरान है. दरअसल पंजाब केसरी के टि्वटर हैंडल से इस बात की जानकारी मिली है और साथ ही पंजाब केसरी ने जानकारी दी है कि 2 मिनट में बनने वाली मैगी की कीमत जानकर एक महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई हैं. जी हां सोशल मीडिया पर एक बिल की तस्वीर काफी वायरल हो रही है और इस बिल में 2 मिनट में बनने वाली मैगी की कीमत ₹193 लिखी है. दरअसल, एक महिला ने एयरपोर्ट पर 193 रुपये चुकाकर मैगी खाई, जिसके बाद उसने बिल की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी. [embed]https://twitter.com/punjabkesari/status/1681156341975470081[/embed]