webhindijankari

जाने क्यों Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता जी चंपक चाचा के पीछे चप्पल लेकर दौड़ी थी।

 
Don't know why Babita ji ran after Champak uncle with slippers.
जाने क्यों Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता जी चंपक चाचा के पीछे चप्पल लेकर दौड़ी थी।

साल 2008 में टीवी पर शुरू हुआ शो 'Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' दर्शकों का पसंदीदा शो है। जिनके हर किरदार पर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग खूब प्यार लुटाते हैं। शो के सभी कलाकार जितनी मस्ती स्क्रीन पर करते हैं उससे कहीं ज्यादा मस्ती वे पर्दे के पीछे यानी शूटिंग के दौरान मचाते हैं. जिसकी झलक अक्सर उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिल जाती है.

लेकिन आज हम आपको उस एक्टर की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने शो में 'चंपक चाचा' का किरदार निभाया था. जब बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता एक बार उनके पीछे चप्पल लेकर दौड़ पड़ी थीं. आइए जानते हैं क्या है ये पूरी कहानी.......

इस बात का खुलासा शो की एक्ट्रेस अंबिका राजनकर यानी कोमल हाथी ने किया है। उन्होंने बताया कि, ''एक बार सेट पर सांप एपिसोड की शूटिंग चल रही थी. तभी अमित ने मुनमुन पर नकली सांप फेंक दिया और वह पूरे सेट पर उनके पीछे चप्पल लेकर दौड़ती रहीं."

taraak mehta

दरअसल, एक बार शूटिंग के दौरान चंपक चाचा यानी अमित भट्ट ने मुनमुन दत्ता पर नकली सांप फेंक दिया था. जिससे एक्ट्रेस काफी नाराज हो गईं. इतना ही नहीं, मुनमुन इतनी परेशान हो गईं कि वह अमित भट्ट के पीछे चप्पल लेकर दौड़ पड़ीं।

इस दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि सेट पर सबसे ज्यादा शरारतें बाबूजी यानी अमित भट्ट ही करते हैं.. लेकिन अब हम सब एक परिवार बन गए हैं। इसलिए हमारे बीच हंसी मजाक चलता रहता है. आपको बता दें कि शो में दयाबेन और जेठालाल के अलावा दर्शकों को बबीता जी और जेठालाल के बीच की छेड़खानी भी खूब पसंद आती है.