webhindijankari

यूटुबेर अरमान मलिक ने की तीसरी शादी?पहली दोनो बीवीयों का हुआ रो-रो कर बुरा हाल।

इन दिनों अरमान मलिक की तीसरी शादी की चर्चा जोर शोर से हो रही है. ऐसे नहीं अब उनकी दोनों पत्नियों ने तीसरी शादी का सच बता दिया। पायल और कृतिका अपने लेटेस्ट ब्लॉग में काफी गुस्से में नजर आती हुई दिखाई दी है इस दौरान पायल का कहना है कि कुछ लोग हमारी फैमिली में फूट डालो और राज करो की नीति को अपना रहे हैं.

 
arman malik

इन दिनों अरमान मलिक की तीसरी शादी की चर्चा जोर शोर से हो रही है. ऐसे नहीं अब उनकी दोनों पत्नियों ने तीसरी शादी का सच बता दिया। पायल और कृतिका अपने लेटेस्ट ब्लॉग में काफी गुस्से में नजर आती हुई दिखाई दी है इस दौरान पायल का कहना है कि कुछ लोग हमारी फैमिली में फूट डालो और राज करो की नीति को अपना रहे हैं.

हमारे ही लोग हम पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं इतना ही नहीं पायल कहती हैं कि आपको बता दें कि अरमान मलिक जी ने तीन शादियां की हैं. पायल यह भी कहती हैं कि उनकी पहली शादी 17 साल की आयु में हो गई थी हालांकि उनकी यह शादी बिल्कुल भी नहीं चल पाई थी और वह अलग हो गए थे और ऐसे में तलाक के मामले में जो कुछ हमारे पास था हमने दे दिया था वहां सब मामला क्लियर हैं.

कल अगर अरमान मलिक और मेरी नहीं बनती तो हो सकता है कि हम भी अलग हो जाएगी। बाद में कृतिका भी कहती हैं कि वह भी अगर अरमान मलिक से उनकी नहीं बनेगी तो तलाक लेकर अलग हो जाएगी।