webhindijankari

Anupama serial update: पाखी को समझ आ गई अनुपमा की बात, अब बहू डिंपी की आई बारी, देखे वीडियो... 

Anupama serial update: सीरियल अनुपमा (Anupama serial) में इन दिनों पाखी पर अधिक द्वारा घरेलू हिंसा का मामला देखने को मिल रहा है, जिसमें अनुपमा की मां की मुसीबत बढ़ती जा रही है. 

 
Anupama Serial

Anupama serial update: सीरियल अनुपमा (Anupama serial) में इन दिनों पाखी पर अधिक द्वारा घरेलू हिंसा का मामला देखने को मिल रहा है, जिसमें अनुपमा की मां की मुसीबत बढ़ती जा रही है. 

वहीं शाह हाउस में बंटवारे के बाद से डिंपी की बदतमीजी देखने को मिल रही है. लेकिन अनुपमा के आने वाले एपिसोड में सिर्फ पाखी ही नहीं बल्कि डिंपी की भी बुद्धि खत्म होने वाली है, जिसे देखकर फैंस कहेंगे कि ये तो होना ही था.

Anupama serial update

आने वाले एपिसोड की बात करें तो अधिक का व्यवहार देखकर पाखी को अपनी गलती का एहसास होगा और अनुपमा ने अधिक के खिलाफ आवाज उठाकर सही किया था. वहीं डिंपी शाह परिवार से घर के बंटवारे के बाद बिजली का बिल भरने को कहेंगी. लेकिन अनुपमा उससे खुद जिम्मेदारी लेने को कहेगी जिसे सुनकर डिंपी नाराज हो जाएगी.