भारत से पाकिस्तान गई अंजू जिसने धर्म बदल कर किया था निकाह उसका हुआ बुरा हाल अब कर रही है ये गुहार?
Aug 9, 2023, 21:43 IST

नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर तो चर्चा में बनी हुई थी लेकिन दूसरी तरफ अंजू भी लगातार चर्चा में है. अंजू ने नसरुल्लाह से प्यार किया और अंजू ने नसरुल्लाह के लिए सीमा तक पार कर दी. लेकिन इधर अब पाकिस्तान गयी अंजू की मुसीबते बढ़ती हुई नजर आ रही है, जानते है कैसे? अभी-अभी सलमान खान के इस करीबी ने दुनिया को कहा अलविदा सलमान खान पर पड़ा दुखो पहाड़। एक तरफ जहां सीमा तो बिना कागजात के आई लेकिन दूसरी तरफ अंजू अपने पति और अपने बच्चो को भी छोड़कर आई है और वो भी वीसा और सही कागज लेकर गई थी. लेकिन अब खबर तो यह सामने आ रही है कि वो दो चार दिन में वापिस आ जाएँगी, अंजू ये सोच रही है कि वो बहुत शातिर है और सब कुछ प्लानिंग से कर रही है. लेकिन अंजू की ये चाल उलटी ही पड़ गई? [embed]https://youtu.be/-NoIpe7WQ5g[/embed] दरअसल, पाकिस्तान के कानूनों के अनुसार, दूसरी शादी करने के लिए सबसे पहले मुस्लमान होना जरूरी है. दूसरी बात यह कि अंजू को पहले पति से तलाक लेना पड़ेगा, लेकिन अंजू ने यही गलती कर दी. लेकिन अंजू ने दोनों शर्ते पूरी नहीं कर पाई और उन्होंने बिना तलाक लिए और बिना 90 दिन का इंतज़ार किये ही अंजू ने नसरुल्लाह से शादी कर ली है. साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि अब अंजू को पाकिस्तान में सजा मिल सकती है?