भारत मे धूम मचाने के बाद अब धीरेंद्र शास्त्री लंदन में लगाएंगे अपना दरबार करेंगे हिंदु धर्म का प्रचार।
Jul 23, 2023, 12:59 IST

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार ही मीडिया में बने हुए हैं जहां जहां उनके कार्यक्रम किए जाते हैं वहां पर लाखों लोग उनकी कथा सुनने के लिए पहुंच जाते हैं देश से लेकर विदेश तक उनका कार्यक्रम किया जाता है और इन दिनों को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं कि बाबा कथा वचन के लिए लंदन भी जा रहे हैं. वही हर एक कार्यक्रम में वीरेंद्र शास्त्री कुछ ऐसा भी बोल जाते हैं जिससे वह काफी समय तक चर्चा में रहते हैं वही सोशल मीडिया पर हो रही वीडियो वायरल में वह कहते भी दिख रहे हैं कि करो भक्त दिव्य तैयारी लंदन आ रहे हैं मुक़द्दर धारी। इसके साथ साथ बताया है कि वह 22 जून से 29 जुलाई तक लंदन में ही रहेंगे वहां पर उनकी कथा होगी वह वीडियो में सभी को आने के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं. [embed]https://twitter.com/bageshwardham/status/1681973889117614081[/embed] यहां की जानकारी के लिए बता दें कि वीरेंद्र शास्त्री यूके का दौरा दूसरी बार कर रहे हैं उनकी पहली यात्रा साल 2022 में हुई थी और यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम शक्ति केंद्र के द्वारा आयोजित किया गया था. राजराजेश्वर गुरुजी एक आध्यात्मिक नेता और अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम शक्ति केंद्र के संस्थापक हैं। श्री राम कथा एवं दिव्य दरबार के लिए बागेश्वर धाम सरकार 22 से 28 जुलाई 2023 तक रहेंगे।