webhindijankari

अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत आने के बाद PM मोदी ने बना लिया ये बड़ा रिकॉर्ड जिसे शायद कोई दूसरा प्रधानमंत्री तोड़ पाए।

 
8 Us Presidents Have Visited India 3 Were Hosted by Pm Modi

पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त भारत पर टिकी हुई हैं. इसकी वजह आज से राजधानी दिल्ली में शुरू हो रहा जी-20 शिखर सम्मेलन है. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वैश्विक नेता दिल्ली में जुटे हैं.

8 Us Presidents Have Visited India 3 Were Hosted by Pm Modi

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी भारत पहुंच गए हैं. बाइडेन पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने 8 सितंबर को पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में जो बिडेन से मुलाकात कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत दौरे पर आने वाले बिडेन तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। इससे पहले 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप और 2015 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत का दौरा किया था.

8 Us Presidents Have Visited India 3 Were Hosted by Pm Modi

Dwight D. Eisenhower भी आए थे 

भारत का दौरा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डी. आइजनहावर थे। दिसंबर 1959 में आइजनहावर भारत आए। उन्होंने भारतीय संसद के एक विशेष सत्र को संबोधित किया और आगरा में विश्व प्रसिद्ध ताज महल देखने भी गए।

इसके अलावा जुलाई 1969 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन, जनवरी 1978 में जिमी कार्टर, मार्च 2000 में बिल क्लिंटन और मार्च 2006 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने भारत का दौरा किया था। लेकिन आया.