webhindijankari

मुकेश अंबानी की बहन ने रच दिया इतिहास,चुपके से कर दिया करोड़ो रु का साम्राज्य खड़ा मुकेश अंबानी भी हुए अचंभित।

 
मुकेश अंबानी की बहन ने रच दिया इतिहास,चुपके से कर दिया करोड़ो रु का साम्राज्य खड़ा मुकेश अंबानी भी हुए अचंभित।
मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी आज के समय में अपनी अलग पहचान बना चुकी है. वह कोठारी शुगर एंड केमिकल लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन है. वही, नीना कोठारी कंपनी का करोड़ों का कारोबार भी संभाल लेती है और उनकी कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार करती हैं. यह बता दे कि नीना कोठारी मुकेश और अनिल अंबानी की बहन है. वही वह हमेशा ही मीडिया से दूरी बनाकर ही रहती है. बहुत से लोगों को तो नहीं मालूम होगा कि वह अंबानी परिवार की सदस्यों में से एक है. नीना कोठारी बेहद कम चर्चा में बनी रहती हैं और वह हमेशा ही मीडिया से दूरी बनाकर ही रखती हैं. वह अंबानी परिवार की सदस्य हैं, धीरूभाई अंबानी की बेटी है और साल 2003 में उन्होंने अपने कारोबारी सफर की शुरुआत कर दी थी. उस समय नीना कोठारी ने जावाग्रीन कॉफी एंड फूड फ्रैंचाइजी की नींव रख दी थी. मुकेश अंबानी की बहन ने रच दिया इतिहास,चुपके से कर दिया करोड़ो रु का साम्राज्य खड़ा मुकेश अंबानी भी हुए अचंभित।

पति का कैंसर से हुआ निधन

सर 1986 में नीना कोठारी ने बिजनेसमैन भद्रश्याम कोठारी के साथ शादी रचा ली थी. वही उनके पति का कैंसर से साल 2015 में उनका निधन हो गया था और उनके एक बेटा अर्जुन कोठारी और एक बेटी नयनतारा कोठारी है. नीना को 8 अप्रैल 2015 को चेयरपर्सन नियुक्त कर दिया गया था. ऐसे में उन्होंने कॉर्पोरेट जगत की तमाम चुनौतियों का सामना किया है वही कंपनी को बेहतर तरीके से उन्होंने संभाल लिया है और कंपनी को अच्छे से आगे और नई ऊंचाइयों पर ले गई है. प्रमुख बनने के बाद नीना ने एचसी कोठारी ग्रुप को और अधिक उद्योगों में विस्तारित किया। कोठारी पेट्रोकेमिकल्स और कोठारी सेफ डिपॉजिट्स कोठारी समूह की अन्य दो कंपनियां हैं। कॉरपोरेट शेयरहोल्डिंग के हिसाब से उनकी नेटवर्थ 52.4 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी का मार्केट कैप 3.33 अरब रुपये है. मुकेश अंबानी की बहन ने रच दिया इतिहास,चुपके से कर दिया करोड़ो रु का साम्राज्य खड़ा मुकेश अंबानी भी हुए अचंभित।

यह बात उनको करती है सबसे अलग

नीलम कोठारी को जो बात उनके परिवार से अलग करती हैं वह है उनका सुर्खियों से दूर रहना। जब भी वह अंबानी परिवार के किसी समारोह या फिर कार्यक्रम में भाग लेते हैं तो वह मीडिया की नजरों से गायब ही जाती है और इस कला में तो उन्होंने महारत हासिल की हैं.