Mahindra Bolero : महिंद्रा ने बोलेरो में निकली जबरदस्त फीचर्स की नई मॉडल गाड़ी, शानदार लुक देख लोग दंग....
Jul 31, 2023, 16:52 IST

भारत की लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी Mahindra अपनी SUV गाड़ियों के लिए जानी जाती है. बेहद सीमित फीचर्स और सिर्फ एक इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली इस एसयूवी का क्रेज गांवों से लेकर शहरों तक है। बड़े साइज की वजह से इसे रोड प्रजेंस अच्छी मिलती है। Mahindra Bolero SUV का टॉप वेरिएंट हैलोजन फॉग लैंप (फ्रंट), रियर वाइपर और वॉशर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर डिफॉगर पैट, रियर पार्किंग सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, ड्राइवर एयरबैग और बहुत कुछ से लैस है। महिंद्रा बोलेरो के नए वेरिएंट में ईको मोड के साथ पावर एसी की सुविधा दी गई है, इसमें आपको 12V चार्जिंग पॉइंट की सुविधा मिलती है। कंपनी इंजन स्टार्ट-स्टॉप (माइक्रो-हाइब्रिड) विलंबित पावर विंडो भी प्रदान करती है। इन सबके अलावा इसमें ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम की भी सुविधा दी गई है।