webhindijankari

भोजपुरी सुपरस्टार Kajal Raghwani से रोमांस करते हुए Khesari Lal Yadav हुए बेकाबू, बैंड से उठा जमीन पर लिटाकर कर दिया था कांड......

 
भोजपुरी सुपरस्टार Kajal Raghwani से रोमांस करते हुए Khesari Lal Yadav हुए बेकाबू, बैंड से उठा जमीन पर लिटाकर कर दिया था कांड......
Kajal Raghwani-Khesari Lal Yadav Romantic Song: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की भोजपुरी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती है. यही वजह है कि इन दोनों की भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) जब कभी भी सामने आती हैं तो लोग बावले हो जाते हैं. दर्शकों के द्वारा काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. इन दोनों के बीच काफी रोमांटिक सीन भी भोजपुरी फिल्में देखने को मिलते हैं.
JOIN US TALEGRAM
JOIN US WHATSAPP
OFFICIAL WEB CLICK HERE
ऐसे में आजकल उनका एक ऐसा ही भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana) वायरल भी हो रहा है जिसमें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि दोनों रोमांस करते हुए बिस्तर से जमीन पर आ जाते है और रोमांस करते रहते है. वहीं अगर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के इस रोमांटिक गाने की बात करें तो यह गाने के बोल मुआ देबा का है. चंद्रयान 3 को किया पृथ्वी की कक्षा में सफ्तलापूर्व स्थापित, बधाई हो भारत.. हर तरफ तालियों का शोर, ये क्षण गर्व से भर देंगे….देखें वीडियो इस भोजपुरी गाने में अभिनेत्री काजल राघवानी खेसारी लाल की पत्नी बनी हुई है और दोनों ही रात का मजा ले रहे है. वही ऐसे में इस रोमांटिक गाने में एक ऐसा भी दृश्य आता है कि जिसमें दोनों ही अपने बिस्तर से नीचे उतर आते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भोजपुरी गाना फिल्म कुली नंबर वन से लिया गया है और इस समय लोगों का पसंदीदा गाना बना हुआ है.

Kajal Raghwani-Khesari Lal Yadav Romantic Song | Watch VIDEO

[embed]https://www.youtube.com/watch?v=eNDLqLXQWXg[/embed]