webhindijankari

दुनिया के सामने बेटी सारा अली ने खोली बाप सैफ की पोल, रोते हुए कहा: अच्छा हुआ दोनो अलग हुए वरना…., आई बड़ी खबर..

 
दुनिया के सामने बेटी सारा अली ने खोली बाप सैफ की पोल, रोते हुए कहा: अच्छा हुआ दोनो अलग हुए वरना…., आई बड़ी खबर..

अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी साल 1991 में हुई थी। वहीं, शादी के 13 साल बाद 2004 में इनका तलाक हो गया। आपको बता दें कि इस शादी से सैफ और अमृता के दो बच्चे हुए जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। आज हम आपको बताएंगे कि सारा अली खान ने एक बार अपने माता-पिता के तलाक पर क्या कहा था। एक्ट्रेस ने कहा था कि माता-पिता का अलगाव देखना उनके लिए आसान नहीं था।

सारा कहती हैं, 'मुझमें अपनी उम्र से ज्यादा मैच्योर होने की प्रवृत्ति है, मुझे महज 9 साल की उम्र में पता चल गया था कि मेरे माता-पिता साथ रहकर खुश नहीं हैं। वहीं अलग रहते हुए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

चंकी पांडे को मिलने जा रहा है जमाई, बेटी Ananya ने चुन लिया अपना दूल्हा बॉलीवुड हीरो Aditya बनेगा चंकी का जमाई फोटो हुई वायरल।

सारा ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि उन्होंने पूरे 10 साल तक अपनी मां को हंसते हुए नहीं देखा था और तलाक के बाद वह खुश थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक उनकी मां एक बार फिर हंसने, मुस्कुराने और जोक्स सुनाने लगीं. सारा ने यह भी बताया था कि भले ही उनके माता-पिता अलग हो गए थे, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी थी कि अब उनके माता-पिता अलग होने के बाद बहुत खुश हैं।

सारा ने कहा था कि उन्हें अपनी मां को मस्ती करते हुए देखना अच्छा लगता है क्योंकि बचपन में उन्हें यह सब बहुत याद आता था। आपको बता दें कि तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह के पास ही थी। वहीं, इस तलाक के बाद सैफ ने साल 2012 में करीना कपूर खान से दोबारा शादी की थी।