Breaking : युवराज सिंह दूसरी बार बने पिता, घर आई नन्ही परी, ये रखा है नाम बता दिया मीडिया में?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के घर किलकारी गूंजी है। दरअसल, युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने बेटी को जन्म दिया है. इस तरह युवराज सिंह दूसरी बार पिता बन गए हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बच्ची का नाम ऑरा रखा गया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर युवराज सिंह का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को बधाई दे रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के घर किलकारी गूंजी है। दरअसल, युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने बेटी को जन्म दिया है. इस तरह युवराज सिंह दूसरी बार पिता बन गए हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस बच्ची का नाम ऑरा रखा गया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर युवराज सिंह का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर अपने पसंदीदा खिलाड़ी को बधाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. इस फोटो में युवराज सिंह और हेजल कीच के अलावा ऑरा नजर आ रही हैं. युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा है कि रातों की नींद अच्छी हो गई है. हम अपनी नन्ही परी आभा का स्वागत करते हैं।
Sleepless nights have become a lot more joyful as we welcome our little princess Aura and complete our family ❤️ @hazelkeech pic.twitter.com/wHxsJuNujY
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 25, 2023
दोनों कपल दूसरी बार माता-पिता बने
गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने साल 2016 में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हेजल कीच से शादी की थी. हालांकि, इससे पहले दोनों काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करते रहे. इसके बाद दोनों जोड़ों ने शादी करने का फैसला किया. युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी 30 नवंबर 2016 को हुई थी। जबकि दोनों जोड़े 25 जनवरी 2022 को पहली बार माता-पिता बनेंगे। ओरियन कीच सिंह युवराज सिंह और हेज़ल कीच के बेटे हैं। वहीं दोनों ने अपनी बेटी का नाम ऑरा रखा है.