webhindijankari

पार्थिव पटेल और सुरेश रैना विदेशी टीम के लिए भिड़े एक दूसरे के साथ, जाने क्या था मामला जो हो रही इतनी चर्चा... 

US Masters T20 League 2023 अमेरिका में खेली जा रही है. वही इस US Masters T20 League 2023 में कई शानदार पारियां देखने को मिली है वहीं कुछ लाजवाब मैच भी देखने को मिले हैं लेकिन खबर तो इस समय सुरेश रैना और पार्थिव पटेल को लेकर आ रही हैं जो कि पिछले ही बीते दिन हुए मैच में एक दूसरे के साथ भिड़ते हुए दिखाई दिए हैं.

 
The 10th match of US Masters T20 League 2023 was played between California Knights and Morrisville Unity
The 10th match of US Masters T20 League 2023 was played between California Knights and Morrisville Unity

US Masters T20 League 2023 अमेरिका में खेली जा रही है. वही इस US Masters T20 League 2023 में कई शानदार पारियां देखने को मिली है वहीं कुछ लाजवाब मैच भी देखने को मिले हैं लेकिन खबर तो इस समय सुरेश रैना और पार्थिव पटेल को लेकर आ रही हैं जो कि पिछले ही बीते दिन हुए मैच में एक दूसरे के साथ भिड़ते हुए दिखाई दिए हैं.

दरअसल, US Masters T20 League 2023 का 10वां कैलिफोर्निया नाइस और मॉरीसविले यूनिटी के बीच खेला गया था और इस मैच में कैलिफ़ोर्निया की कप्तानी सुरेश रैना ने की थी जबकि दूसरी टीम की कप्तानी पार्थिव पटेल के हाथ में थी और इस भी दोनों की कप्तानी में रोमांचक जंग भी देखने को मिली है हालांकि फांसी पटेल ने हीं यह लड़ाई जीत ली है.

दरअसल सुरेश रैना की कप्तानी वाली कैलिफोर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 100 रन जुटा लिए. इस दौरान ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच ने भी शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया और 63 रन बना दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 4 चौके देखने को मिले हैं. इनके अलावा तो कैलिफोर्निया की टीम से कोई बल्लेबाज कुछ खास ही नहीं कर पाया। सुरेश रैना भी जीरो पर आउट हो गए.

वहीं ऐसे में कैलिफ़ोर्निया टीम के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉरीसविले यूनिटी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही उनके दोनों ही ओपनर जल्द आउट हो चुके थे लेकिन उसके बाद सेहान जयसूर्या और ओबस पिएनार ने मॉरीसविले यूनिटी का जीत हासिल करने का बीड़ा उठा लिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई थी जयसूर्या ने 17 गेंदों में 27 रन ठोक दिए. वही, ओबस पिएनार अंत तक मैदान पर चिकन जीत दिलवाई।