सूर्यकुमार यादव के शॉट ने हिला दिया वेस्ट इंडीज, वायरल वीडियो देख बावले हुए फैंस...
Aug 10, 2023, 16:15 IST

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यह क्रिकेट की दुनिया का एक ऐसा नाम है जो कि बेहद ही कम समय में काफी फेमस हो चुका है लेकिन पिछले काफी समय से उनका बदला काफी चुपचाप नजर आ रहा था. जिसके कारण उनको काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव ने तीसरे T20 मैच में वह भी मात्र 23 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने अपनी इस पारी में 44 गेंदों का सामना किया है वह 83 रनों की बेहतरीन और दमदार पारी खेली है जिससे वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का भी हाल बेहाल हो गया. रेनू भाभी की इस Web Series को कमरे की कुंडी बंद करके अकेले में देखना पूरी वेब सीरीज में है गंदे सीन। हम इसलिए कह रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव ने 188 के रेट के साथ गदर मचा दिया उसी अंदाज में शॉट खेलते हुए दिखाई दिए हैं जिसके लिए वह काफी फेमस है. वही सूर्या ने अपने 360 के अंदाज में शॉट खेले और ऐसे ऐसे शॉट मारे कि वेस्ट इंडीज के गेंदबाज भी देखते रह गए. मानो जैसे सूर्या मैदान पर गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हो. [embed]http://twitter.com/Waqar05269819/status/1688965109547499520[/embed] अब उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं और बार-बार इस वीडियो को देखना पसंद कर रहे हैं. दरअसल, अल्जारी जोसेफ की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने कलाई के सहारे हेलीकॉप्टर शॉट लगाया और वह गेंद सीधा छक्के के लिए गई. हालांकि जब यह सूर्यकुमार यादव ने शॉट लगाया तो बल्ला और गेंद का संपर्क भी अच्छी तरीके से नहीं हुआ जिसको लेकर वह काफी निराश भी दिखाई दिए. लेकिन उसके बावजूद गेंद पर छक्का लग गया और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. [embed]https://webhindijaankari.com/suryakumar-yadav-made-the-best-record-the-first-batsman-of-india-to-do-such-a-feat/[/embed]