Arshdeep Singh Record: क्रिकेटर अर्शदीप ने रचा इतिहास जो शायद कोई दूसरा खिलाड़ी कर पाए...

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड की टीम से लोहा मनवा रही हैं. वह इस दौरान आयरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच में और दीप सिंह ने एक मेहर रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है जिसके लिए दुनिया भर के गेंदबाज तरसते रहते हैं. ऐसा करने वाले अर्शदीप सिंह पहले भारत के तेज गेंदबाज भी बन चुके हैं.
Arshdeep Singh became the fastest bowler to take 50 wickets: दरअसल आयरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की है और केवल 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट झटक लिया है. इसी उन्होंने इतिहास भी रच दिया है दरअसल अर्शदीप सिंह भारत के लिए T20 फॉर्मेट सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन चुके हैं वहीं उन्होंने अपने 33वें T20 इंटरनेशनल मैच में ही 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.
ऐसे में यदि 4 वोल्ट की बात की जाए तो भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट का महा रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है वही कुलदीप यादव ने अपने 30वें T20 इंटरनेशनल मैच में ही 50 विकेट पूरे कर लिए थे.
जानते हैं भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट T20 में किस-किस ने लिए है?
- कुलदीप यादव - 30 मैचों में
- अर्शदीप सिंह - 33 मैचों में
- युजवेंद्र चहल - 34 मैचों में
- जसप्रीत बुमराह - 41 मैचों में